---विज्ञापन---

Quick Share: गूगल का नया अपग्रेड फायदेमंद, टूटे कनेक्शन पर भी शेयर होगी फाइल

Nearby Share Update: Google ने Quick Share में एक नया अपग्रेड किया है, जिससे ब्लूटूथ या वाई-फाई कनेक्शन टूटने पर भी फाइल ट्रांसफर जारी रहेगा। यह फीचर Play Services 25.04 अपडेट के साथ आया है और जल्द ही सभी Android डिवाइसेज में रोल आउट होगा।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 6, 2025 13:41
Share :

Google Quick Share: आमतौर पर हमें किसी डॉक्यूमेंट या फाइल को शेयर करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब डॉक्यूमेंट या फाइल बड़ी होती है तो इस केस में Nearby Share Feature बहुत काम आता है। बता दें कि इस फीचर को गूगल 2020 में Android डिवाइस के लिए लॉन्च किया, जिससे यूजर आसानी से फाइलें शेयर कर सकते हैं। शुरुआत से ही Google ने इस फंक्शनालिटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है।

इस फीचर में कई अपडेट किए गए हैं, जिससे विंडोज के साथ इसकी कंपेटिबिलिटी बढ़ी है। इसे Quick Share के रूप में रीब्रांड किया गया है। कंपनी ने तेज फाइल ट्रांसफर की सुविधा के लिए QR कोड सपोर्ट पेश किया। हाल ही में, Google ने Quick Share में एक जरूरी अपग्रेड की घोषणा की, जिससे यूजर डिवाइस के बीच कनेक्शन टूट जाने पर भी फाइलें शेयर करना जारी रख सकते हैं। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

यह क्या है Nearby Share फीचर?

Nearby Share की मदद से यूजर ब्लूटूथ, WiFi Direct या इंटरनेट की मदद से Android डिवाइस, Chromebook और Windows PC के बीच फाइलों को तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं। शुरुआत से ही इस फीचर में कई अपडेट हुए हैं, Windows के साथ इसकी कम्पेटिबिलिटी को बढ़ाया गया है, Android डिवाइस में एक बेहतर शेयरिंग एक्सपीरियंस के लिए Samsung के Quick Share के साथ इंटीग्रेट किया गया है और प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ क्रॉस-प्लेटफॉर्म फाइल शेयरिंग में सुधार किया गया है। इसके बाद, इसे ज्यादातर Android डिवाइस पर Quick Share की तरह रीब्रांड किया गया।

---विज्ञापन---

कनेक्शन टूटने पर भी शेयर कर सकेंगे फाइल

Google का Quick Share दो Android डिवाइस के बीच वायरलेस फाइल शेयरिंग के लिए WiFi Direct और Bluetooth की मदद लेता है। पहले अगर डिवाइस के बीच सीधे कनेक्शन में प्रॉब्लम होती थी, तो फाइल ट्रांसफर रुक जाता था और कुछ मामलों में, ट्रांसफर प्रोसेस पूरी तरह से बंद हो जाता था।

इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने इसमें सुधार किया है। Play Services वर्जन 25.04 की रिलीज के साथ Google ने एक नई सुविधा शुरू की है, जो Quick Share के जरिए सेंडर या रिसीवर का ब्लूटूथ कनेक्शन खो जाने पर भी फाइल ट्रांसफर को मोबाइल डेटा या WiFi पर जारी रखने देती है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इन सिस्टम अपडेट को Android स्मार्टफोन पर रोल आउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – लाखों Android और iPhone यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! 18 ऐप्स में मिला मैलवेयर

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 06, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें