TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

इंटीरियर, गेम्स और फूड, एवरीथिंग गुड, Google ऑफिस के अंदर का वीडियो देखें, बताएं कैसा लगा?

Google Pune office video: इंटरनेट पर गूगल के नए ऑफिस का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो गूगल के पूणे ऑफिस का है। इस वीडियो को ऑफिस में ही काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीरियर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

गूगल ऑफिस
Google Pune office video: आपको काम करने के लिए कैसा ऑफिस प्लेस चाहिए? शायद आप कहेंगे वहां का आर्किटेक्ट बेहतरीन हो। उसमें ईटिंग फैसिलिटी उम्दा क्वालिटी की मिले और उसमें एक गेमिंग रूम हो, वहां मसाज चेयर हो और शायद यह लिस्ट खत्म ही न हो। लेकिन इन दिनों Google के नए पुणे ऑफिस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस शानदार ऑफिस को देख इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं। नेटिजंस बार-बार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें गूगल का ऑफिस https://www.instagram.com/arshgoyalyt/reel/C3aPVvLJXFv/

अलग-अलग एंबियंस के अनुसार डिफरेंट तरह की चेयर

जानकारी के अनुसार यह ऑफिस पुणे के Koregaon Park Annexe में बनाया गया है। इस वीडियो को इस ऑफिस में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर Arsh Goyal ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने अपने ऑफिस का पूरा टूर दिया है। जिसमें बैठने की जगह, कैफेटेरिया (जहां वैरायटी ऑफ फूड था), गेमिंग रूम (जहां कैरम बोर्ड, शतरंत समेत अन्य गेम थे) दिखाया है। वीडियो में ऑफिस बेहद कलरफुल दिख रहा है, बीन बैग, ऑफिस शेयर समेत अलग-अलग एंबियंस के अनुसार डिफरेंट तरह की चेयर है।

ऑफिस का हर कोना है जबरदस्त 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर Arsh Goyal ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ऑफिस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा। यह मेरा ड्रीम ऑफिस हैं। मैं अपने ऑफिस के हर पार्ट को लाइक करता हूं, लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा आप क्या सोचते हैं? उन्होंने आगे लिखा कि बेहतरीन, मेरा सपना पूरा हो गया। बता दें Google अपने शानदार ऑफिस के लिए जाना जाता है। गूगल के कर्मचारियों में वहां मिलने वाला easy breezy working माहौल काफी फैमस है। जानकारी के अनुसार गूगल पूणे ऑफिस से अपने ग्राहकों को रियल टाइम टेक्निकल एडवाइस देता है। यहां एडवांस इंटरप्राइज क्लाउड तकनीक पर काम होता है। ये भी पढ़ें: Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! तुरंत कर लें ये काम, वरना…


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.