Google Android New Update: गूगल ने बुधवार को Pixel डिवाइस के लिए फरवरी 2025 का नया अपडेट जारी कर दिया है। इस नए OTA अपडेट को कंपनी ने Pixel 9 सीरीज, Pixel Tablet और Android 15 चलाने वाले अन्य पुराने डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया है। इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने ऑडियो और ब्लूटूथ से संबंधित समस्याओं को फिक्स किया है। इसके अलावा, इसमें एक Security Patch भी मिल रहा है जो सॉफ्टवेयर में एक Vulnerability को ठीक करता है।
नए अपडेट में क्या है खास?
एक सपोर्ट पेज पर Google Community Manager ने ग्लोबल मॉडल के लिए बिल्ड नंबर AP4A.250205.002 के साथ फरवरी 2025 के लिए Pixel अपडेट की खासियतों के बारे में बताया है। चेंजलॉग के अनुसार, नया अपडेट एक बड़ी समस्या को ठीक करता है जो Pixel 6 से लेकर Pixel 9 Pro Fold तक के डिवाइस पर Android Auto में ऑडियो आउटपुट को एफेक्ट कर रहा है।
ब्लूटूथ कनेक्शन को किया फिक्स
यह एक अन्य बग को भी ठीक करता है, जो कभी-कभी कुछ ब्लूटूथ डिवाइस या एक्सेसरीज के साथ कनेक्शन को रोक देता था। हालांकि, यह समस्या Pixel 9 सीरीज के लिए एक्सक्लूसिव बताई गई थी और इसे फरवरी 2025 के अपडेट के साथ ठीक कर दिया गया है। बग फिक्स के अलावा, चेंजलॉग में कहा गया है कि अपडेट एक सिक्योरिटी पैच ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें : 30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन
अपडेट साइज काफी कम
अपडेट रोल आउट होना शुरू हो गया है। Google Pixel 9 पर इसका साइज तो सिर्फ 15.48MB है, लेकिन मॉडल के बेस पर यह अलग हो सकता है। चलिए जानें किस किस डिवाइस के लिए ये नया अपडेट जारी किया गया है।
इस डिवाइस को मिला अपडेट
Google Pixel 9 सीरीज
Google Pixel 8 सीरीज
Google Pixel Tablet
Google Pixel Fold
Google Pixel 7 सीरीज
Google Pixel 6 सीरीज
Security Patch क्यों होता है जरूरी
बग फिक्स के साथ अगर अपडेट में Security Patch मिलता है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें क्योंकि इससे कंपनियां अपने ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ़्टवेयर की सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए जारी करती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य उन खामियों को ठीक करना होता है, जिनका साइबर क्रिमिनल्स (hackers) फायदा उठा सकते हैं।