---विज्ञापन---

Google फैंस को झटका…इतना महंगा हो सकता है Pixel 9a, कीमत और फीचर्स लीक

Google Pixel 9a Price Leak: अगर आप भी नए गूगल डिवाइस का वेट कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। इस बार डिवाइस पहले से महंगा हो सकता है। फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 28, 2025 14:27
Share :
Google Pixel 9a

Google Pixel 9a Price Leak: भारत में Google Pixel 9 सीरीज पिछले साल अगस्त 2024 में लॉन्च की गई थी जिसके बाद अब कंपनी इस सीरीज में Google Pixel 9a को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक कोई इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन Pixel 9a मार्च 2025 में बाजार में आ सकता है। लॉन्च से पहले, एक लीक से फोन की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत मिल रहे हैं। लीक से पता चलता है कि बेस मॉडल (128GB) की कीमत पिछले Google Pixel 8a के समान होगी, लेकिन हाई-एंड मॉडल (256GB) की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इतना महंगा होगा Google Pixel 9a

Android Headline द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में, Google Pixel 9a की कीमत 128GB मॉडल के लिए $499 यानी लगभग 43,100 रुपये और 256GB मॉडल के लिए $599 यानी 51,800 रुपये हो सकती है। आगामी Google स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत Pixel 8a की कीमत के समान है। हालांकि, 256GB मॉडल $40 यानी लगभग 3,400 रुपये ज्यादा महंगा है।

---विज्ञापन---

भारत में Google Pixel 8a को बेस वेरिएंट के लिए 52,999 रुपये और 256GB के लिए 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि आने वाले Pixel 9a की कीमत भारत में 52,999 रुपये से शुरू होगी, लेकिन 256GB वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये तक हो सकती है। अगर यह सच है, तो दोनों वेरिएंट के बीच का अंतर 10,000 रुपये से ज्यादा है।

Google Pixel 9a

---विज्ञापन---

Google Pixel 9a के खास फीचर्स

दिसंबर 2024 में Google Pixel 9a का डिज़ाइन लीक हुआ था तभी से ये डिवाइस सुर्खियों में है। लीक हुई तस्वीर से संकेत मिलता है कि Google अपने रेगुलर कैमरा बंप को खत्म कर रहा है, जिसे इसकी फ्लैगशिप सीरीज, Google Pixel 9 सीरीज में भी देखा गया था। रेगुलर कैमरा बंप के बजाय, Google कैमरे को सीधे बॉडी में जोड़ा जा सकता है, जिससे यह एक स्लीक लुक देगा।

Google Pixel 9a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच एक्टुआ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो Pixel 9 और Pixel 9 Pro के स्क्रीन साइज से मेल खाता है। प्रोसेसर के मामले में Pixel 9a को Tensor G4 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। बैटरी लाइफ एक और हाइलाइट है, लीक से पता चलता है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो Pixel 8a की तुलना में काफी बेहतर है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 28, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें