TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Google Pixel 8 Series का फिर से डिजाइन लीक, जानें कब तक होगा लॉन्च?

Google Pixel 8 Series Launch Date India: मई में गूगल के I/O 2023 इवेंट में गूगल पिक्सल 8 सीरीज (Google Pixel 8 Series) के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें पिक्सल 8 (Pixel 8) और पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) शामिल होने की उम्मीद है। गूगल I/O 2023 इवेंट की तारीख जैसे-जैसे करीब है […]

Google Pixel 8 Series Launch Date India: मई में गूगल के I/O 2023 इवेंट में गूगल पिक्सल 8 सीरीज (Google Pixel 8 Series) के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें पिक्सल 8 (Pixel 8) और पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) शामिल होने की उम्मीद है। गूगल I/O 2023 इवेंट की तारीख जैसे-जैसे करीब है वैसे ही कंपनी के अपकमिंग मॉडल की जानकारी भी लीक हो रही है।

लीक हो रही हैं कई डिटेल्स

हाल ही में, कथित तौर पर गूगल पिक्सल 8 सीरीज से संबंधित केस रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं। कैमरों और माइक्रोफोन के लिए कटआउट के साथ वो अपने पिछले मॉडल गूगल पिक्सेल 7 सीरीज के समान डिज़ाइन का सुझाव देते हैं।
और पढ़िए - Google Pixel 7 Pro की कीमत हुई कम! सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकेंगे फ्लैगशिप फोन

कैमरे में मिलेगा एक कट-आउट

टेकगोइंग की एक रिपोर्ट में Pixel 8 और Pixel 8 Pro केस के कथित रेंडर्स पोस्ट किए गए हैं। उन्हें पावर बटन के लिए कट-आउट और दाएं किनारे पर स्पाइन पर वॉल्यूम रॉकर और स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए नीचे देखा जा सकता है। कैमरा यूनिट दिखाने के लिए पीछे की तरफ एक कट-आउट है।

Google Pixel 8 Series का कैमरा डिजाइन लीक

Pixel 8 का केस रेंडर पूर्ववर्ती के समान कर्व्ड किनारों के साथ एक उठा हुआ कैमरा बार की ओर इशारा करता है। ऐसा लगता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है। कैमरा बार पर एक माइक्रोफोन और एलईडी फ्लैश भी नजर आता है। Pixel 8 Pro के केस में कर्व्ड किनारों के साथ हॉरिजॉन्टल कैमरा बार भी दिखता है। ये एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ देखा जा सकता है। नए रेंडर पिछले लीक के अनुरूप हैं।
और पढ़िए - Apple iPhone 14 पर अब तक की सबसे तगड़ी छूट, 40 हजार से कम में खरीदने का मौका!

कब है गूगल का I/O 2023 इवेंट?

10 मई को Google अपने I/O 2023 इवेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इवेंट के दौरान टेक दिग्गज से Pixel 7a के साथ Pixel 8 सीरीज और Pixel Fold को भी लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि पिक्सल 8 में 6.16-इंच और पिक्सल 8 Pro में 6.7-इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.