TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Google का धमाकेदार फोन लॉन्च होने को तैयार, Apple-सैमसंग को देगा टक्कर!

Google Pixel 7a Launch Date Price India: गूगल के अपकमिंग इवेंट और फोनों पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। पिक्सल 6ए के सफल होने के बाद कंपनी की ओर से पिक्सल 7ए को लाने की तैयारी है। ये फोन हाल ही में कई रिपोर्टों और लीक के साथ सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें फीचर्स […]

Google Pixel 7a Launch Date Price India: गूगल के अपकमिंग इवेंट और फोनों पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। पिक्सल 6ए के सफल होने के बाद कंपनी की ओर से पिक्सल 7ए को लाने की तैयारी है। ये फोन हाल ही में कई रिपोर्टों और लीक के साथ सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें फीचर्स स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स जैसे कलर ऑप्शन समेत कीमत का सुझाव शामिल है। वहीं, अब कंपनी की ओर से भारत में गूगल पिक्सल 7ए की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है। कंपनी ने 2 मई, मंगलवार को ऐलान कर दिया है कि उनका पिक्सल 7ए जल्द आने के लिए तैयार है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक 11 मई को भारत में पिक्सल 7ए लॉन्च होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः खासियतों से लैस ये स्टाइलिश Smart Watch! बेहद कम कीमत में भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
गूगल पिक्सल 7ए की सेल डेट (Google Pixel 7a Sale Date in India)
गूगल का आगामी Google I/O इवेंट 10 मई को आयोजित होगा। इस दौरान पिक्सल 7ए को पेश किया जाएगा। गूगल इंडिया ने अपने ट्विटर से कंफर्म किया है कि 11 मई को गूगल पिक्सल 7ए फ्लिपकार्ट पर भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
गूगल पिक्सल 7ए कलर ऑप्शन्स (Google Pixel 7a Color Options)
कंपनी की ओर से प्रमोशनल इमेज शेयर की गई है, जिससे फोन की झलक दिख रही है। मॉडल को एक हल्के नीले रंग की शेड में देखा गया है, जो हाल की एक रिपोर्ट में किए गए सुझाव को बहाल करता है कि Pixel 7a एक आर्कटिक ब्लू शेड में लॉन्च हो सकता है, जो कि Pixel 4a द्वारा पेश किए गए बरेली ब्लू कलर वेरिएंट की याद दिलाता है। इसके अलावा फोन चारकोल ब्लैक कलर में भी देखा गया है। एक अन्य लीक की मानें तो फोन नारंगी रंग में आ सकता है, जोकि पिक्सल 6 के किंडा कोरल रंग ऑप्शन के समान हो सकता है। गूगल पिक्सल 7ए की कीमत (Google Pixel 7a Price) गूगल पिक्सल 7a की कीमत $450 और $500 (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) के बीच हो सकती है। पिक्सल 7a के Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गूगल पिक्सल 7ए के स्पेसिफिकेशन्स (Google Pixel 7a Specs) गूगल पिक्सल 7a में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। आगामी Google पिक्सेल फोन में ओआईएस सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 12 मेगापिक्सल सेंसर सहित डुअल रीयर कैमरा होने की संभावना है। इसमें 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 7 HD की कल से शुरू होगी बिक्री, पहले दिन सिर्फ इतने में मिलेगा ये स्मार्टफोन
चार्जिंग के मामले में फोन 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा। इसमें 4,400mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 72 घंटे तक के बैकअप के साथ आ सकती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.