---विज्ञापन---

10 मई को Google Pixel 7a होगा लॉन्च! पहले ही लीक हुईं कलर ऑप्शन्स समेत ये जानकारी

Google Pixel 7a Launch Date Price in India: पिछले काफी महीनों से गूगल पिक्सल 7ए अपनी लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फोन की अलग-अलग डिटेल्स लीक के जरिए ऑनलाइन सामने आ रही हैं। पिछली लीक्स की मानें तो गूगल पिक्सल 7ए 10 मई को होने वाले गूगल आईओ इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 28, 2023 12:06
Share :
google pixel 7a colours options, google pixel 7a colors, google pixel 7, google pixel 7 series

Google Pixel 7a Launch Date Price in India: पिछले काफी महीनों से गूगल पिक्सल 7ए अपनी लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फोन की अलग-अलग डिटेल्स लीक के जरिए ऑनलाइन सामने आ रही हैं। पिछली लीक्स की मानें तो गूगल पिक्सल 7ए 10 मई को होने वाले गूगल आईओ इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकता है।

लॉन्च डेट के साथ ही फोन की कई जानकारी भी ऑनलाइन सामने आ रही हैं। एक बार फिर पिक्सल 7 अफवाहों का हिस्सा बना है और इसके रंग विकल्प ऑनलाइन सामने आए हैं।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Lava Blaze 2 Review: सस्ते में देगा प्रीमियम एहसास! जानें कैसा है लावा ब्लेज 2

Google Pixel 7a Color Options (Leaked)

जर्मन ब्लॉग, विनफ्यूचर द्वारा लीक से कलर ऑप्शन्स का पता चला है। इसके मुताबिक फोन तीन रंगों में आ सकता है। ये कलर नीले, सफेद और ग्रे में होंगे। जबकि, इसका पिछला मॉडल Pixel 6a दो कलर के साथ आया था, जो सफेद और काले दो रंग विकल्पों के साथ है।

---विज्ञापन---

Google Pixel 7a Design Render (Leaked)

पिक्सल 7ए का रेंडर भी लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि फोन में भारी बदलाव नहीं होंगे। हालांकि, कुछ अंतर देखने को मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए, Pixel 6a पर सॉलिड ब्लैक बार के विपरीत, फोन के रंग से मेल खाने के लिए हल्के ग्रेडिएंट के साथ बैक पर बार पर सिल्वर फिनिश हो सकती है।

Google Pixel 7a Camera (Leaked)

फोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर हो सकता है। जबकि, Pixel 6a फोन 12.2-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। ऐसा अगर हुआ तो पिक्सल 7ए पिछले मॉडल की तुलना में अपग्रेड कैमरा फीचर के साथ होगा।

ये भी पढ़ेंः खूशखबरी! 1 मई से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, मोबाइल फोन से फर्जी Calls और SMS पर लगेगी लगाम

Google Pixel 7a Specifications (Leaked)

हुड के तहत पिक्सल 7a में इन-हाउस Google Tensor G2 SoC की सुविधा होगी, जो Google की मौजूदा Pixel 7 सीरीज को भी शक्ति प्रदान करता है। जबकि, Pixel 6a में Tensor G1 SoC मिलता है। अन्य प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो फोन में बड़ी बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर डिस्प्ले और 5G शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 27, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें