TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Google Chrome का करते हैं यूज? तो सबसे पहले कर लें ये काम, वरना…

Google Chrome Update: भारत धीरे-धारे पूरी तरह डिजिटल दुनिया से जुड़ रहा है। कई लोगों ने ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। जबकि, कुछ अभी भी इसे इस्तेमाल करने से कतराते हैं। इतना ही नहीं जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल और इंटरनेट की ओर फ्रेंडली हो रही है वैसे-वैसे स्क्रैमर्स और हैकर्स भी अपने […]

Google Chrome Update
Google Chrome Update: भारत धीरे-धारे पूरी तरह डिजिटल दुनिया से जुड़ रहा है। कई लोगों ने ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। जबकि, कुछ अभी भी इसे इस्तेमाल करने से कतराते हैं। इतना ही नहीं जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल और इंटरनेट की ओर फ्रेंडली हो रही है वैसे-वैसे स्क्रैमर्स और हैकर्स भी अपने कामों को अनजाम देने की तैयारी में है। इन से यूजर्स का बचाव करने के भारतीय सरकार की तेज नजरें बनी हुई है। जी हां, लगातार भारतीय सरकार द्वारा तरह-तरह का साइबर अलर्ट जारी किया जाता है। साथ साइबर पुलिस की भी क्राइमों पर नजर बनी हुई है। इस बार सरकार की ओर से गूगल क्रोम ब्राउजर को लेकर चेतावनी दी गई है। सरकार ने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए कहा है। ये भी पढ़ें- Mobile Cover के पीछे क्या आप भी रखते हैं नोट या कोई अन्य चीज? तो हो जाएं सावधान

Google Chrome Browser Update का ऐलान

सरकारी इंडियन कंप्यूटर रेस्पांस टीम यानी CERT-IN द्वारा गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए कहा गया है। ऐसे न करने पर यूजर्स की सुरक्षा को हानि पहुंच सकती है और हैकर्स द्वारा इसका लाभ उठाया जा सकता है। इसलिए सरकार ने क्रोम यूजर्स को ब्राउजर को अपडेट करने के लिए कहा है।

Google Chrome से यूजर्स को खतरा

CERT-IN ने कहा है कि सुरक्षा को अधिक मजबूत करने के लिए यूजर्स Google Chrome को अपडेट कर लें। इसके लिए क्रोम में जाकर "About Chrome" का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके अपडेट किया जा सकता है। खास तौर पर वो यूजर्स जो गूगल क्रोम ब्राउजर को फोन, लैपटॉप, टैब या कंप्यूटर में यूज करते हैं वो सबसे पहले ब्राउजर को अपडेट करे का काम करें। ऐसा न करने पर यूजर्स के लिए क्रोम का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। खासतौर पर फोन और लैपटॉप यूजर्स को क्रोम का यूज करना जोखिम भरा हो सकता है। CERT-IN ने विंडोज 116.0.5845.96/.97 पर पहले के क्रोम वर्जन, Linux और Mac के 116.0.5845.96 से पहले वाले वर्जन को अधिक खतरनाक बताया है। इसका इस्तेमाल करने वालों को हैकर्स से खतरा हो सकता है।

कैसे करें गूगल क्रोम अपडेट?

  1. सबसे पहले ग्रूगल क्रोम को खोलें।
  2. टॉप राइट कॉर्नर के तरफ तीन डॉट होंगे, उस पर क्लिक करें।
  3. यहां पर About Chrome का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. यहां से आपको ऑटोमेटिकली अपडेट शो हो जाएगा, जिस पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
  5. अपडेट को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें, जिससे क्रोम अपडेट हो जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.