TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Google Android: गूगल की नई पेशकश 4 साल में किया ये बड़ा बदलाव, जानिए क्या होगा खास

Google Android: गूगल की तरफ से 4 साल के बाद एक बड़ा बदलाव किया गया है। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में एंड्रॉयड में बदलाव करने का निर्णय लिया था। गूगल के नए फैसले से स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का नजरिया बदल जाएगा। कंपनी ने ये फैसला एंड्रॉयड के नए अपडेट Android 14 को लॉन्च […]

Google android New apk,Google android New Logo, Google android logo app, Google android logo android studio,device log android,android system log location,Google Android Logo, Google Logo, Android 3D, 3D logo
Google Android: गूगल की तरफ से 4 साल के बाद एक बड़ा बदलाव किया गया है। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में एंड्रॉयड में बदलाव करने का निर्णय लिया था। गूगल के नए फैसले से स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का नजरिया बदल जाएगा। कंपनी ने ये फैसला एंड्रॉयड के नए अपडेट Android 14 को लॉन्च करने से पहले लिया है। इसमें स्मार्टफोन यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही एंड्रॉयड के लोगो को नए तरह से पेश किया गया है। आइए गूगल के इस नए फैसले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैसा है गूगल का नया लोगो?

गूगल ने एंड्रॉयड के लोगो में बड़ा बदलाव किया है। पिछले बार के मुकाबले इस बार स्मॉल की जगह कैपिटल "A" देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही लोगो को प्रभावी बनाने के लिए इसे कर्व में डिजाइन किया गया है। एंड्रॉयड के लोगो वाले रोबोट को 2D से बदलकर 3D कर दिया गया है। रोबोट में और भी बड़ा बदलाव करते हुए सिर को विजिबल किया गया है। पहले लोगो में सिर्फ सिर को ही देख सकते थे, लेकिन अब पूरा शरीर है। यह भी पढ़ें: Hello UPI: अब UPI पेमेंट करने का बदल जाएगा तरीका, आई ये नई तकनीक

4 साल बाद लिया ये फैसला

गूगल कंपनी ने पूरे 4 साल बाद लोगो बदलने का फैसला लिया है। इससे पहले 2019 में एंड्रॉयड के लोगो में बदलाव किया गया था। आपको बताते चलें कि 2019 से पहले तक Android के वर्जन मिठाईयों के नाम पर रखे जाते थे। अब इसे नंबर सीरीज में बदला गया है। एंड्रॉयड 14 की लॉन्चिंग होने से पहले इस तरह के फैसले से स्मार्टफोन यूजर्स खासा उत्साहित हैं।

गूगल के अपडेट में मिलेंगे ये नए फीचर्स

गूगल ने केवल लोगो में बदलाव ही नहीं बल्कि इसमें नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब यूजर्स को मौसम की जानकारी के साथ ही ट्रैवल अपडेट्स भी मिलेंगे। इसके लिए “At a Glance widget” फीचर को ऑन करें। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो और जूम के सपोर्ट के साथ ही वॉलेट ऐप को सिक्योर किया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.