---विज्ञापन---

Gmail Secret Features: ई-मेल भेजने में अब आएगा मजा! जब जान लेंगे ये जीमेल सिक्रेट फीचर्स

Gmail Secret Hidden Features: आजकल जीमेल का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं। कोई सरकारी या प्राइवेट काम करवाना हो तो ई-मेल की जरूरत पड़ती ही है। ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं जिसके लिए जीमेल आईडी होना जरूरी हो गया है। कई कार्यालयों में जीमेल के जरिए ही सारे काम होते हैं। अगर आप […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 1, 2024 19:51
Share :
gmail secret features, gmail

Gmail Secret Hidden Features: आजकल जीमेल का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं। कोई सरकारी या प्राइवेट काम करवाना हो तो ई-मेल की जरूरत पड़ती ही है। ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं जिसके लिए जीमेल आईडी होना जरूरी हो गया है। कई कार्यालयों में जीमेल के जरिए ही सारे काम होते हैं।

अगर आप भी जीमेल का काफी इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कुछ फीचर्स को जान लेना जरूरी है। दरअसल, जीमेल पर कई फीचर्स हैं जिसके बारे में यूजर्स को जानकारी होती है। हालांकि, जीमेल पर कुछ सीक्रेट फीचर्स हैं जिसके बारे में हर कोई जानकारी नहीं रखता है। आज हम आपके लिए कुछ जीमेल सीक्रेट फीचर्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आपके लिए जीमेल को यूज करने का मजा दुगना हो सकता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – अभी पढ़ें Infinix Hot 12 की पहली सेल शुरू, यहां मिल रहा है सस्ते में 6000mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

GMAIL UNDO SEND

आपको जानकारी है कि भेजे गए ईमेल को आप वापस प्राप्त कर सकते हैं? दरअसल, ईमेल सेंड करने के दौरान और भेजे गए ईमेल में लिस्ट में बड़ा “UNDO SEND” बटन का ऑप्शन होता है। इसके जरिए आप ईमेल को सेंड करने से रोकते हैं। ये संदेश गायब हो जाता है और फिर आपके पास इसे पढ़ने का भी कोई ऑप्शन नहीं होता है।

---विज्ञापन---

GMAIL Preview Panel Feature

जीमेल पर रीडिंग पैनल ओपन करने पर इनबॉक्स दो भागों में बट जाता है। एक में ईमेल की लिस्ट होती है। वहीं, दूसरे में यूजर द्वारा क्लिक किए गए ईमेल शो होते हैं। इसमें आप ये सिलेक्ट कर सकते हैं कि रीडिंग पैनल कहां शो होगा। इनबॉक्स को आप नीचे या दाईं ओर कर सकते हैं।

इसके लिए जीमेल लैब्स पर जा कर “कोग” बटन पर टैब करें। इसके बाद फिर से सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद लैब्स पर क्लिक कर preview pane पर क्लिक करें। इसके बाद सक्षम कर परिवर्तन सहेजें पर क्लिक कर दें।

अभी पढ़ें – कमाल का है ये LED Bulb! घर की निगरानी से लेकर जासूसी के लिए आता है काम

Schedule an email at any time

जीमेल पर ईमेल को शेड्यूल करने का भी फीचर मिलता है। शेड्यूलिंग के दौरान आपको आने वाली तारीख और समय को सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप एक समय में सिर्फ एक ही ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(Ambien)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 23, 2022 01:22 PM
संबंधित खबरें