---विज्ञापन---

गजब! बड़ी बैटरी और धाकड़ कैमरा के साथ आ रहे हैं दो फोल्ड फोन, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग जल्द ही दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको कई AI फीचर्स मिलने वाले हैं। लॉन्च से पहले ही दोनों डिवाइस के फीचर्स लीक हो गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 6, 2024 07:13
Share :
Samsung Z Fold 6

Galaxy Unpacked 2024: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग आगामी अनपैक्ड 2024 इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले, टिपस्टर इवान ब्लास ने दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शेयर कर दिए हैं। दोनों फोन में IP48 रेटिंग और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है। दोनों डिवाइस कई AI फीचर्स से भी लैस हो सकते हैं। चलिए सभी के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

Samsung Z Fold 6 स्पेसिफिकेशन

फोन में 7.6-इंच डायनामिक AMOLED 2X QXGA+ 120Hz मेन डिस्प्ले है जिसमें 2,600nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। इसमें S पेन सपोर्ट के साथ 6.3-इंच डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन भी होने की संभावना है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, Z फोल्ड 6 में नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर और सर्किल टू सर्च के अलावा कई AI फीचर्स भी मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

Image

फोल्डेबल हैंडसेट में 4,400mAh की बैटरी मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में रियर पर 50MP मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलने की बात कही जा रही है। इसमें 10MP और 4MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : WhatsApp आपको बदल देगा AI वर्जन में, आ रहा है सबसे धांसू फीचर

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्पेसिफिकेशन

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X मेन स्क्रीन मिलने की बात कही जा रही है। डिवाइस में 3.4-इंच IPS सेकेंडरी स्क्रीन मिल सकती है। लीक के अनुसार, फोन में AI-बेस्ड इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और कुछ AI फीचर्स मिल सकते हैं।

Image

डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी होगी। इसमें 50MP OIS + 12MP अल्ट्रावाइड रियर और 10MP सेल्फी शूटर मिल सकता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में चार्जिंग के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है। हालांकि सैमसंग ने अभी इन डिटेल्स को कंफर्म नहीं किया है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 06, 2024 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें