---विज्ञापन---

Free VIP Number: फ्री में मिलेगा यूनिक फोन नंबर! बस अपनाना होगा ये ऑनलाइन प्रोसेस

Free VIP Number: आप जब अपने लिए सिम कार्ड का नंबर खरीदने का सोचते होंगे तो शायद आपकी भी ये ही कोशिश रहती होगी कि आपका नंबर आसान और यूनिक हो? ऐसे में अब आपको 1000 से 10000 रुपये तक खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। तीसरी प्रसिद्ध प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 17, 2022 13:35
Share :
Free VIP Number, Vi Free VIP Number

Free VIP Number: आप जब अपने लिए सिम कार्ड का नंबर खरीदने का सोचते होंगे तो शायद आपकी भी ये ही कोशिश रहती होगी कि आपका नंबर आसान और यूनिक हो? ऐसे में अब आपको 1000 से 10000 रुपये तक खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।

तीसरी प्रसिद्ध प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों को फ्री में यूनिक नंबर (Free unique Number) यानी वीआईपी नंबर (VIP Number) लेने का मौका देती है। बिना किसी खर्च के आप अपना यूनिक नंबर आसानी से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो (How to Apply for Free VIP Number) करना होगा। आइए आपको फ्री वीआईपी सिम कार्ड नंबर हासिल करने का आसान तरीका बताते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Apple के लिए बड़ी मुसीबतें! डिब्बे में चार्जर ना देने के कारण लगा 150 करोड़ का जुर्माना, अब यहां कंपनी देगी चार्जर

फ्री वीआईपी सिम कार्ड नंबर कैसे करें हासिल 

वीआई अपने ग्राहकों को स्पेशन नंबर (Special Number) या वीआईपी नंबर लेने का मौका देता है। ऑनलाइन प्रोसेस को अपनाकर फ्री में यूनिक नंबर हासिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस वीआईपी नंबर की होम डिलीवरी (Free VIP Number Home Delivery) भी एकदम मुफ्त होती है।

---विज्ञापन---

How to get Free VIP Number?

  • वोडाफोन आइडिया (Vi) की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर फ्री फैंसी नंबर (Free Fancy Number) को चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें आप पोस्टपेड या प्रीपेड में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपना नाम, पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आपके पास OTP आएगा, जिसे एंटर करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अभी पढ़ें Flipkart पर मिल रहा है 70 हजार का iPhone 13 मात्र 40 हजार रुपये में! आज ही लूट लें मौका

कब तक होगी फ्री वीआईपी सिम कार्ड की होम डिलीवरी?

वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट पर जाकर अगर आप फ्री फैंसी नंबर के लिए अप्लाई करते हैं। साथ ही सभी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप अपनाते हैं और अपना पसंद नंबर आदि प्रक्रिय पूरी कर लेते हैं तो कुछ दिनों में आपके पास सिम कार्ड आ जाएगा। इस वीआईपी सिम कार्ड की डिलीवरी उस जगह की जाएगी, जहां का एड्रेस आपने एंटर किया होगा।

 

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 10:22 AM
संबंधित खबरें