---विज्ञापन---

Free VIP Number दे रही है ये टेलीकॉम कंपनी, बस फॉलो करें होंगे ये Steps

Free VIP Number Vi: क्या आप भी वीआईपी नंबर (VIP Number) या स्पेशल नंबर (Special Number) लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए मोटी रकम अदा नहीं करना चाहते। ऐसे में आप फ्री में भी यूनिक नंबर (Free unique Number) ले सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा प्रोसेस लेकर आए हैं जिसे अपनाकर आप […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 12, 2022 12:24
Share :
free vip number, fancy number

Free VIP Number Vi: क्या आप भी वीआईपी नंबर (VIP Number) या स्पेशल नंबर (Special Number) लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए मोटी रकम अदा नहीं करना चाहते। ऐसे में आप फ्री में भी यूनिक नंबर (Free unique Number) ले सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा प्रोसेस लेकर आए हैं जिसे अपनाकर आप फ्री में वीआईपी नंबर यानी यूनिक नंबर (How to Apply for Free VIP Number) ले सकते हैं। इसकी डिलीवरी आपके घर पर हो जाएगी और इसके लिए भी आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी फ्री में वीआईपी नंबर ऑफर कर रही है।

अभी पढ़ें Swiggy से अब तक कितने रुपये का मंगवा चुके हैं खाना, ऐसे जानें

---विज्ञापन---

ये कंपनी दे रही है फ्री में VIP Number

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों फ्री में वीआईपी नंबर यानी स्पेशल नंबर दे रही है। अगर आप भी ये नंबर (Vi Special Number) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी तरह का कोई भुगतान नहीं देना होगा और ना ही घर से कहीं बाहर जाना पड़ेगा। वीआईपी नंबर के लिए अप्लाई करने के बाद ये आपके घर में डिलिवर हो जाएगी।

Free VIP Number Apply Process

  • वोडाफोन आइडिया (Vi) की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर Free Fancy Number को चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें आप पोस्टपेड या प्रीपेड में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद अपना नाम, पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आपके पास OTP आएगा, जिसे एंटर करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अभी पढ़ें Electricity Bill से छुटकारा दिलाएगी इस नई टेक्नोलॉजी की खिड़की, जानिए कैसे?

---विज्ञापन---

ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद कुछ ही दिनों में आपके द्वारा दिए गए पते पर सिम आ जाएगी। आपको बता दें कि यहां पर कंपनी यूजर्स को उनकी पसंद का फोन नंबर चुनने का भी ऑप्शन देती है। ऐसे में आप अपने पसंद के नंबर को चुन सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2022 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें