---विज्ञापन---

फ्री में OnePlus Nord Buds 2R लेने का सुनहरा मौका, अमेजन पर है ये खास ऑफर

ईयरबड्स खरीदने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं। इसका इस्तेमाल अब लगभग सभी लोग करते हैं। ये फीचर्स के अनुसार अलग- अलग कीमत पर उपलब्ध है। जिनके पास नहीं है, वो इसे खरीदने के लिए एक अच्छा डील या ऑफर का इंतजार करते हैं। इसके बावजूद किसी भी ईयरबड्स को फ्री में लेना […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 15:07
Share :
How to buy OnePlus Nord Buds 2R free, OnePlus Nord Buds 2R Price, OnePlus Nord 2R smartphone price, OnePlus Nord 2R features, OnePlus Nord 2R Amazon offer

ईयरबड्स खरीदने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं। इसका इस्तेमाल अब लगभग सभी लोग करते हैं। ये फीचर्स के अनुसार अलग- अलग कीमत पर उपलब्ध है। जिनके पास नहीं है, वो इसे खरीदने के लिए एक अच्छा डील या ऑफर का इंतजार करते हैं। इसके बावजूद किसी भी ईयरबड्स को फ्री में लेना काफी मुश्किल है। अमेजन पर OnePlus Nord Buds 2R को लेकर एक बेहद खास ऑफर है। इसे खरीदने के लिए आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस ईयरबड्स को फ्री में लेने का सुनहरा मौका है। आइए आपको बताते हैं की इसे कैसे फ्री में अपना बना सकते हैं।

OnePlus Nord Buds 2R की कीमत है 2,199 रुपये

---विज्ञापन---

OnePlus Nord Buds 2R ईयरबड्स की कीमत अमेजन पर 2,199 रुपये है। इसे अलग से बैंक ऑफर के तहत 1999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप एक 5G फोन भी खरीदना चाहते हैं या फिर किसी जानकार को फोन की जरूरत है तो इस ईयरबड्स को फ्री में ले सकते हैं। इसे एक बार चार्ज करने पर लगातार 38 घंटे तक गाने सुन सकते हैं। कॉल पर बात करने के लिए इसमें 4 माइक है और 12.4mm का ड्राइवर दिया गया है। ईयरबड्स की IP55 रेटिंग है।

यह भी पढ़ें: Google Map कहीं सेव तो नहीं कर रहा आपकी पर्सनल जानकारी? ऐसे लगाएं मिनटों में पता और करें डिलीट

---विज्ञापन---

OnePlus Nord 3 5G पर है ऑफर

अमेजन पर OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन पर एक खास ऑफर है। इसे खरीदने पर ही आप ईयरबड्स को फ्री में ले सकते हैं। दरअसल इस ईयरबड को Nord 2 की सफलता के बाद फोन के साथ लॉन्च किया गया था। ये फोन दो लुक और डिजाइन में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल पर ऑफर है।

फोन पर करें 2000 रुपये तक की बचत

OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत 26,999 रुपये और OnePlus Nord 3 5G की 33,999 रुपये है। इसे खरीदने पर 500 रुपये कूपन डिस्काउंट और 2000 रुपये कार्ड पर डिस्काउंट है। इसके लिए आपके पास सिटी बैंक, ऐक्सिस बैंक और वन कार्ज का होना जरूरी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें