Best Deals on Foldable Phones: क्या आप भी काफी समय से एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त नॉर्मल फ्लैगशिप फोन के प्राइस पर ही Foldable Phone मिल रहा है। जी हां, Samsung और मोटोरोला के Foldable डिवाइसइस वक्त आधी कीमत पर मिल रहे हैं। प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले ये फोन काफी शानदार हैं और आप इन्हें 2024 में भी खरीद सकते हैं। आइये इन स्मार्टफोन्स डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Razr 40 Series
सबसे पहले बात करें मोटोरोला रेजर सीरीज कि तो इस सीरीज के दो फोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने मोटो रेजर 40 के साथ-साथ रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मोटो रेजर 40 अल्ट्रा को कंपनी ने 89,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब कीमत घटकर 69,999 रुपये हो गई है। यहां तक कि मोटो रेजर 40 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद अब आप इसे सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वीडियो से जानें इसके बारे में
मोटोरोला के अलावा Samsung Galaxy Z Flip 3 5G पर भी सबसे धांसू डील मिल रही है। इस वक्त आप इस फोन 49% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी इस फोन के साथ 4 महीने का Audible membership भी दे रही है। इसके अलावा आप फोन को 2,375 रुपये की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Tecno Phantom V Flip
अमेजन पर Tecno Phantom V Flip भी इस वक्त सस्ते में मिल रहा है आप इसे 24% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपको बाहर की तरफ भी 1.32 इंच का Secondary डिस्प्ले मिल रहा है। Bank of Baroda Credit कार्ड से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?