---विज्ञापन---

Flipkart Mega Saving Days: 70% तक की छूट के साथ मिल रहे हैं TV, जल्दी जानें Offers

Flipkart Mega Saving Days: आपका बजट कम है लेकिन आप अपने घर पर 43 या 50 इंच का टीवी लेकर आना चाहते हैं? अगर हां, तो जल्दी से इस डील का फायदा उठा लीजिए क्योंकि ऑफर्स के तहत आधे से भी कम दाम पर स्मार्ट टीवी बिक रहे हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 13, 2024 16:28
Share :
Flipkart Mega Saving Days Discounts on TV
टीवी पर छूट

Flipkart Mega Saving Days Discounts on TV: बस कुछ ही दिनों में फ्लिपकार्ट पर मेगा सेविंग डेज समाप्त हो जाएगी। ऐसे में AC, कूलर, फ्रिज, टीवी समेत अन्य तरह की चीजों को सस्ते में खरीदने का मौका आपके हाथ से जा सकता है। अगर आप भी घर पर होम अप्लाइंसेस का कोई सामान लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल, 15 अप्रैल 2024 तक चलने वाली फ्लिपकार्ट मेगा सेविंग डेज में किफायती प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। इस सेल में आपको

मार्केट में तमाम तरह के टीवी उपलब्ध हैं। अलग-अलग साइज और फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप 43 इंच या 50 इंच का टीवी खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट सेल की मदद से सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए आपको 70% तक छूट के साथ आने वाले टीवी की डील्स के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

Samsung Crystal 43 inch TV

सैमसंग का क्रिस्टल 43 इंच वाला टीवी 26% छूट के साथ फ्लिपकार्ट सेल के दौरान बेचा जा रहा है। यहां पर टीवी को 44,900 रुपये की जगह 32,990 रुपये में बेचा जा रहा है। HDFC Bank के कार्ड पर 1000 रुपये ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा Citi कार्ड पर 10% तक की छूट मिल रही है। हालांकि, इसके साथ एक्सचेंज ऑफर शामिल नहीं हैं।

LG UR7500 50 inch Ultra HD TV

फ्लिपकार्ट मेगा सेविंग डेज के दौरान एलजी का 50 इंच वाला अल्ट्रा एचडी टीवी सस्ते में मिल रहा है। यहां पर इस स्मार्ट टीवी की कीमत 41 प्रतिशत छूट के साथ लिस्टेड है। यहां पर टीवी को 69,990 रुपये की जगह 40,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आप टीवी पर अधिक छूट पाने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। इस टीवी पर 3,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफ दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

TCL T6G 50 inch Smart TV

टीसीएल के टी6जी स्मार्ट टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। आप फ्लिपकार्ट मेगा सेविंग डेज के दौरान QLED Ultra HD स्मार्ट टीवी को 1,14,990 रुपये की जगह 33,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बैंक ऑफर्स के तहत HSBC Bank के Credit Card पर 750 रुपये और HDFC Bank के Credit Card पर 1000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इस टीवी पर 3,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफ दिया जा रहा है। आप पुराने टीवी को एक्सचेंज करके छूट का फायदा पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Realme 12x 5G: सिर्फ 2,049 रुपये में मिल रहा है ये धांसू फोन

ये भी पढ़ें- सिर्फ 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 13, 2024 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें