Flipkart Holi Sale: आईफोन-लैपटॉप से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट! जानिए डील्स और ऑफर्स
Flipkart Holi Sale 2023: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर होले से पहले ही जबरदस्त छूट के साथ सेल चल रही है, जोकि 5 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इस बिग बचत धमाल सेल (Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale) में विभिन्न उत्पादों पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल की शुरुआत 3 मार्च से शुरू है जो कि 5 मार्च तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि आप किन-किन प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।
Flipkart Holi Sale 2023: Smartphone Deals
फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस 67,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। वहीं Samsung Galaxy F23 5G को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 16,499 रुपये की कीमत में खरीद पाएंगे। आप चाहें तो सेल से Poco C55 को सिर्फ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
और पढ़िए - Moto G73: मोटो का ये सस्ता 5G Smartphone 10 मार्च को होगा लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और संभावित कीमत
Flipkart Holi Sale 2023: AC Deals
AC की बात करें तो MarQ का 0.8 टन क्षमता वाला 3-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC 21,490 रुपये में उपलब्ध है। लॉयड के 1 टन क्षमता वाले विंडो एसी को 23,790 रुपये में खरीदा जा सकता है। वोल्टास का 1.5 टन क्षमता वाला विंडो एसी 24,500 रुपये में उपलब्ध है। ब्लू स्टार का 0.8 टन क्षमता वाला विंडो एसी 24,990 रुपये में उपलब्ध है।
Flipkart Holi Sale 2023: Smart TV Deals
अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। थॉमसन का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी 19,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं Sansui के 43 इंच स्क्रीन साइज टीवी को आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। थॉमसन का 50 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 24,499 रुपये में उपलब्ध है।
और पढ़िए - Boult Audio Curve ANC: 1500 रुपये से कम का जबरदस्त नेकबैंड लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार!
Flipkart Electronic Items Discount Offers
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर छूट की बात करें तो हेडफोन और स्पीकर्स को 399 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। सेल में मोबाइल बैक कवर 199 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसके अलावा आप बेस्ट सेलिंग लैपटॉप को 40 फीसदी के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। लैपटॉप एक्सेसरीज 99 रुपये से शुरू हो रही हैं। टीवी और दूसरे अप्लायंसेज पर भी बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं।
आप किचन अप्लायंसेज को 299 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, रेफ्रिजरेटर पर 55 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। वाशिंग मशीन पर भी 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.