---विज्ञापन---

Flipkart Sale की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 15 से लेकर Earbuds और लैपटॉप पर बंपर छूट!

Flipkart End of Season Sale Best Deals: नया फोन हो या लैपटॉप या फिर Earbuds, फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल में कई प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है। चलिए सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 9, 2024 11:33
Share :
Flipkart End of Season Sale Best Deals

Flipkart End of Season Sale Best Deals: हाल ही में फ्लिपकार्ट पर फिर एक बार एंड ऑफ सीजन सेल की शुरुआत हुई है जिसमें एप्पल, सैमसंग के प्रीमियम फोन से लेकर Earbuds और लैपटॉप पर बंपर छूट मिल रही है। अगर आप भी काफी टाइम से एक नया आईफोन या लैपटॉप या कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। बता दें कि ये सेल 13 दिसंबर तक जारी रहेगी और आप इस दौरान काफी पैसे बचा सकते हैं। चलिए सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स पर एक नजर डालते हैं…

SAMSUNG Galaxy S23 5G    

SAMSUNG Galaxy S23 5G (Green, 128 GB)

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल में सैमसंग का Galaxy S23 5G काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में ये फोन आधी कीमत पर मिल रहा है। कंपनी ने फोन को 89,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर 50 हजार का महा डिस्काउंट मिल रहा है।

Apple iPhone 15 Plus

Apple iPhone 15 Plus (Blue, 128 GB)

---विज्ञापन---

लिस्ट की दूसरी डील Apple iPhone 15 Plus पर मिल रही है जो अभी 14,901 रुपये सस्ता मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 64,999 रुपये रह गई है जबकि इसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a (Obsidian, 256 GB)

सेल में Google का Pixel 8a भी 19 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 59,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 40,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं ICICI Bank Credit Card ट्रांसक्शन पर तो 2 हजार की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।

boAt Airdopes Alpha

boAt Airdopes Alpha with 35 HRS Playback, 13mm Drivers, Dual Mics ENx & Beast Mode Bluetooth

सेल में बोट के Earbuds भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। कंपनी इन बड्स पर 77% तक की छूट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत 799 रुपये हो गई है जबकि कंपनी ने इसे 3,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था।

Lenovo Intel Core i7 12th Gen 1255U

Lenovo Intel Core i7 12th Gen 1255U - (16 GB/512 GB SSD/Windows 11 Home) V15 G3 IAP Thin and Light Laptop

फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल में लेनोवो का लैपटॉप भी काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में 90 हजार वाला लैपटॉप सिर्फ 50,990 रुपये में मिल रहा है जो काफी जबरदस्त डील है। यह एक i7 12th जेन लैपटॉप है जो काफी पावरफुल है।

SONY PlayStation5 Digital Edition

SONY PlayStation5 Digital Edition (slim) CFI-2008B01X 1 TB

आखिरी डील की बात करें तो सेल में सोनी का PlayStation5 डिजिटल एडिशन भी काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में इसकी कीमत 44,990 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें : Flipkart छोड़ो! Amazon आधी कीमत पर दे रहा है Samsung का दमदार फोन, देखें कीमत और फीचर्स

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 09, 2024 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें