Google Pixel 8 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर फिर एक बार बिग बचत डेज सेल शुरू हो गई है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर सबसे जबरदस्त डील्स देखने को मिल रही हैं। वहीं, गूगल का फोन तो इस सेल में 29 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। हालांकि इसमें बैंक और फ्लैट डिस्काउंट ऑफर शामिल है। ऐसे में अगर आप भी काफी वक्त से एक प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये डील आपके लिए है। 50 हजार रुपये के बजट में ये डिवाइस काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है। चलिए इस बेस्ट डील पर एक नजर डालते हैं…
Google Pixel 8 डिस्काउंट ऑफर
फ्लिपकार्ट की इस सेल में गूगल का Pixel 8 डिस्काउंट के साथ अभी सिर्फ 49,999 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 75,999 रुपये में लॉन्च किया था। यानी अभी आप फोन पर बिना किसी ऑफर के सीधे 26 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ फोन पर 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है जिससे डिवाइस की कीमत और भी कम हो जाती है। सभी ऑफर्स के साथ आप डिवाइस पर 29 हजार का महा डिस्काउंट ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा 15 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट
इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिसे आप 10 से 15 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। अगर आप एक्सचेंज में iPhone 11 देते हैं तो आपको इसके बदले 14,150 रुपये तक मिल सकते हैं जिससे डिवाइस की कीमत 35,849 रुपये रह जाती है। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। अगर आप कोई अच्छा डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो आपको ये वैल्यू ज्यादा भी मिल सकती है।
Google Pixel 8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
गूगल Pixel 8 में 6.2 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक जाता है। यह डिवाइस 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में गूगल का Tensor G3 चिपसेट मिल रहा है और इसमें Android 14 OS मिल रहा है।
Google Pixel 8 के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 8 में पीछे की तरफ दो कैमरा सेंसर देखने को मिल रहे हैं जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिल रहा है। आगे की तरफ इसमें 10.5MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 4575mAh की बैटरी है जो 27W फास्ट चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें : OnePlus 13 and 13R: क्या ये बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन हैं? खरीदने से पहले यहां जानें