---विज्ञापन---

Flipkart Big Bachat Dhamaal: 8GB रैम, 6000mAh बैटरी वाले इस 5G फोन पर बंपर छूट, ऐसे सिर्फ 749 रुपये में खरीदने का मौका!

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर फिर से एक नई सेल शुरू हो गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बचत धमाल सेल को शुरू किया गया है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। इनमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं जो भारी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 11, 2023 13:57
Share :
SAMSUNG Galaxy F34 5G, big bachat dhamaal sale starts in, flipkart big bachat sale 2023, big bachat dhamaal sale mobile offers big bachat dhamaal sale bank offers, flipkart sale, big bachat dhamaal sale , फ्लिपकार्ट सेल टुडे ऑफर, big bachat dhamaal sale card offers, SAMSUNG Galaxy F34 5G Price

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर फिर से एक नई सेल शुरू हो गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बचत धमाल सेल को शुरू किया गया है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। इनमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं जो भारी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध किए गए हैं। सेल के दौरान सैमसंग का लेटेस्ट एम सीरीज (Samsung M Series Phone) अपनी पहली बिक्री के दौरान ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं।

ऑफर्स के जरिए सिर्फ 749 में फोन को खरीदने का मौका!

सेल के दौरान 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी एम34 5G (Samsung Galaxy M34 5G) असल कीमत से काफी कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एम34 5G छूट के साथ मिल रहा है। यहां पर फोन को 19 प्रतिशत छूट के साथ 25,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस तरह से फोन पर सीधा 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल आज से शुरू, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर इन चीजों पर 80% तक छूट!

Big Bachat Dhamaal: Samsung Galaxy M34 5G

अधिक छूट पाने के लिए ग्राहक बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम34 5G को खरीदने के लिए बैंक ऑफर दिया जा रहा है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करके 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिल सकता है। ईएमआई ऑप्शन के तहत भी छूट का फायदा उठाया जा सकता है।

---विज्ञापन---
Samsung Galaxy M34 5G Exchange Offers

सिर्फ 749 रुपये में सैमसंग गैलेक्सी एम34 5G को खरीदने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर अप्लाई करना होगा। फ्लिपकार्ट की ओर से फोन पर 20,250 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका पूरा लाभ पाकर ग्राहक भारी छूट में फोन ले सकते हैं।

ये भी पढ़िए- Independence Day 2023 Offer: Jio के इस प्लान पर पाएं जबरदस्त फायदा! खाने से लेकर यात्रा पर मिल रही है भारी छूट

एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपको ऐसे फोन को बदलने पर मिल सकता है जिसकी कंडीशन अच्छी हो और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में भी आता हो, जिसके बाद आपके लिए फोन की कीमत 20,250 रुपये तक कम हो सकती है और सिर्फ 749 रुपये तक का फोन पड़ सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 11, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें