---विज्ञापन---

Flipkart से सस्ते में AC खरीदने का मौका, इन पर 55 प्रतिशत तक छूट! जानें क्या है ऑफर्स

Flipkart Best AC in Low Price: सर्दी का मौसम लगभग खत्म हो रहा है और धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में गर्मी के स्वागत करने के लिए आपकी क्या तैयारी है? क्योंकि होली के बाद गर्मी अपना असर तो दिखाना शुरू कर ही देती है। घर से बाहर रहना तो दूर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 21, 2023 12:17
Share :
Flipkart Best AC, AC, Cheapest AC, Air Conditioner Sale

Flipkart Best AC in Low Price: सर्दी का मौसम लगभग खत्म हो रहा है और धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में गर्मी के स्वागत करने के लिए आपकी क्या तैयारी है? क्योंकि होली के बाद गर्मी अपना असर तो दिखाना शुरू कर ही देती है। घर से बाहर रहना तो दूर घर के अंदर भी बैठना मुश्किल सा हो जाता है।

पंखा और कूलर कम गर्मी में राहत देने के काम आ सकता है, लेकिन जब गर्मी में तापमान हद से ज्यादा हो जाता है तो कहीं ना कहीं AC की जरूरत पड़ ही जाती है। अगर अभी तक आपके पास एसी नहीं है या आपको पुराना एसी खराब हो गया है या फिर आप नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रही डील्स का फायदा उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Infinix Smart 7 भारत में कल होगा लॉन्च, 7GB रैम, 6000mAh बैटरी और भी कई शानदार फीचर्स शामिल

आज हम आपको कुछ AC के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ते में सेल (Flipkart Best AC in Low Price) किए जार रहे हैं। आइए फ्लिपकार्ट पर 50 प्रतिशत तक छूट में मिल रहे AC के बारे में जानते हैं, जिसे खरीदने के लिए आपकी जेब पर कम भार पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

1. LG Super Convertible 5-in-1 Cooling 1.5 Ton AC

फ्लिपकार्ट पर एलजी का LG सुपर कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग 1.5 टन 3 स्टार हॉट और कोल्ड स्प्लिट डुअल इन्वर्टर HD फिल्टर एंटी-वायरस प्रोटेक्शन AC सस्ते में मिल रहा है। यहां पर इसे 51 प्रतिशत कीमत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी असल कीमत 79,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 38,990 रुपये में लिस्टेड है।

इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस डेबिट/क्रेडिट से पेमेंट करने पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा अन्य ऑफर्स भी शामिल है जिससे एसी की कीमत और कम हो सकती है।

2. Hitachi 1.5 T 5 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर Hitachi का 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC सस्ते में मिल रहा है। यहां पर इसे 34 प्रतिशत कीमत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी असल कीमत 65,300 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 42,499 रुपये में लिस्टेड है।

इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस डेबिट/क्रेडिट से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा अन्य ऑफर्स भी शामिल है जिससे AC की कीमत और कम हो सकती है।

और पढ़िए –Twitter की तरह अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी खरीदना होगा ब्लू टिक! मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

3. Panasonic 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

फ्लिपकार्ट पर Panasonic का 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी सस्ते में मिल रहा है। यहां पर इसे 33 प्रतिशत कीमत छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी असल कीमत 54,400 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये 35,990 रुपये में लिस्टेड है। साथ में सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का कैशबैक उपलब्ध है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 21, 2023 11:27 AM
संबंधित खबरें