---विज्ञापन---

Fire-Boltt Apollo Smartwatch भारत में लॉन्च, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई फीचर्स शामिल

Fire-Boltt Apollo Smartwatch Launch Price India: लीडिंग घरेलू स्मार्ट वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच- अपोलो के लॉन्च की घोषणा कर दी है। ये वॉच  बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए एडवास टेक्नोलॉजी और स्पेसिफिकेशन्स वाली स्मार्टवॉच लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से संचालित है। Fire-Boltt Apollo Launch Price and Availability अच्छे लुक्स और एडवास फीचर्स के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 20, 2023 10:56
Share :

Fire-Boltt Apollo Smartwatch Launch Price India: लीडिंग घरेलू स्मार्ट वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच- अपोलो के लॉन्च की घोषणा कर दी है। ये वॉच  बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए एडवास टेक्नोलॉजी और स्पेसिफिकेशन्स वाली स्मार्टवॉच लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से संचालित है।

Fire-Boltt Apollo Launch Price and Availability

अच्छे लुक्स और एडवास फीचर्स के साथ,फायर-बोल्ट अपोलो फैशन और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक बेस्ट वॉच है। इसकी कीमत सिर्फ 2,999 रुपये है। आप स्मार्टवॉच अब फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये स्मार्टवॉच ब्लैक, ग्रे और पिंक जैसे 3 शानदार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ZOOOK BT Calling Active Smartwatch में कई फीचर्स शामिल, सिंगल चार्जिंग पर चले 7 दिन!

Fire-Boltt Apollo Specifications 

स्मार्टवॉच एक गोल डायल के साथ आती है जो एक क्लासिक और सरल लुक देती है, जबकि इसका 1.43” ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले 466*466 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आश्चर्यजनक दृश्य प्रदान करता है। इसमें 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट है जो आपको एक आसान स्क्रॉलिंग और नेविगेशन अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

---विज्ञापन---

Fire-Boltt Apollo Smartwatch Features

फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 100 से अधिक खेल मोड है। SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग से युक्त अपने अपडेटेड हेल्थ सूट के साथ स्मार्टवॉच बैलेंस्ड हेल्थ की दिशा में सही कदम है। IP67 प्रमाणित होने के कारण ये बारिश और पानी के छीटों का प्रतिरोध कर सकता है, जिससे आप किसी भी मौसम में अपनी फिटनेस रूटीन पर टिके रह सकते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एआई वॉयस असिस्टेंट भी है जो यूजर्स को चलते-फिरते संगीत चलाने या अन्य फीचर्स जैसे अलार्म घड़ी, मौसम अपडेट, रिमाइंडर आदि का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है। क्लाउड वॉच फ़ेस की विस्तृत सीरीज वाली ये स्मार्टवॉच सुनिश्चित करती है कि आप हमेशा स्मार्ट और स्टाइलिश दिखें। इसमें तीन अलग-अलग UI स्टाइल भी हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 03:51 PM
संबंधित खबरें