TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

सावधान! iPhone का Face ID फीचर भी कर सकता बैंक खाता खाली, Android यूजर्स भी खतरे में

iPhone GoldDigger Trojan: अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि iPhone सेफ है तो हो सकता है कि आप गलत हैं क्योंकि इन दिनों आईफोन पर एक वायरस फैल रहा है जो Phone की Face ID से बैंक अकाउंट खाली कर रहा है।

iPhone GoldDigger Trojan: आज भी बहुत से लोग एंड्रॉयड फोन की जगह एक iPhone खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि iPhone एंड्रॉयड फोन के मुकाबले ज्यादा सेफ हैं लेकिन एक हालिया रिपोर्ट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। जी हां, रिपोर्ट में एक ऐसे वायरस के बारे में बताया गया है जो आपके फोन से न केवल फेस ID डाटा को चुरा सकता है बल्कि आपके बैंक खाते को भी खाली कर सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब iPhone भी पूरी तरह से सेफ नहीं है। नया बैंकिंग ट्रोजन खास तौर पर iPhone यूजर्स को ही टारगेट करने के लिए तैयार किया गया है।

हो सकता है पहला ट्रोजन?

साइबर सुरक्षा कंपनी ग्रुप-आईबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड ट्रोजन गोल्डडिगर को अब iPhone और iPad यूजर्स को टारगेट करने के लिए लोगों के डिवाइस पर भेजा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह iOS के लिए तैयार किया गया ये पहला ट्रोजन हो सकता है, जो फेस ID Data, आईडी डॉक्यूमेंट और यहां तक कि एसएमएस तक एक्सेस कर सकता है।

एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस खतरे में...

सबसे पहले इस वायरस को पिछले साल अक्टूबर में कुछ डिवाइस पर देखा गया था। वहीं अब इस ट्रोजन का ही एक गोल्डपिकैक्स नाम का एक नया वेरिएंट आया है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि जब ये वायरस आईफोन या एंड्रॉयड फोन में आता है, तो ये फेस ID का डाटा, आईडी डॉक्यूमेंट और इंटरसेप्ट किए गए टेक्स्ट मैसेज को इकट्ठा करता है।
ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

AI Deepfake कर रहे तैयार

इसका यूज करके हैकर्स आसानी से आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। यही नहीं इस वायरस के जरिए हैकर्स आपके बायोमेट्रिक डाटा का यूज करके AI Deepfake तैयार कर रहे हैं, जिससे हैकर्स बहुत ही आसानी से बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार ये गोल्डपिकैक्स ट्रोजन इस वक्त वियतनाम और थाईलैंड में लोगों को निशाना बना रहा है। अगर जल्द ही इसे रोका नहीं गया तो ये अमेरिका, यूरोप और बाकी दुनिया में iPhone और Android दोनों यूजर्स को टारगेट करना शुरू कर सकता है।

कैसे फैलता है ये वायरस?

एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन आमतौर पर सस्पीशियस ऐप्स और फिशिंग के जरिए से फैलते हैं लेकिन iPhone पर ट्रोजन आना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि Apple का इकोसिस्टम Google की तुलना में काफी क्लोज है। हालांकि हैकर्स ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। शुरुआत में ये ट्रोजन ऐप्पल के टेस्टफ़्लाइट के जरिए फैला था, लेकिन Apple द्वारा इसे TestFlight से हटाने के बाद, हैकर्स ने मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) प्रोफाइल को ऐड करते हुए फोन में घुसने का रास्ता बना लिया।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 799 रुपये में घर के किसी भी डिवाइस को बनाएं Smart!

कैसे रखें सुरक्षित?

अपने iPhone को मैलवेयर से सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • Apple द्वारा जारी किए गए सभी लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करें।
  • उन जगहों से ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें जिन पर आपको भरोसा न हो।
  • टेस्टफ़्लाइट के जरिए से ऐप्स इंस्टॉल न करें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.