---विज्ञापन---

Smart TV को फ्री में पाने का मौका! अपनाना होगा ये सस्ता रिचार्ज, डिटेल्स में जानें

Free Smart TV Wi-Fi Plan: क्या आपको भी वाई-फाई का रिचार्ज करवाना है? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा रिचार्ज करवाएं या किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो आप एक्साइटल का प्लान अपना सकते हैं। दरअसल, दिल्ली में रहने वालों के लिए Excitel की ओर से […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 6, 2023 14:28
Share :
Smart TV, Recharge Plan, Wi-Fi Plan, Excitel New Plan

Free Smart TV Wi-Fi Plan: क्या आपको भी वाई-फाई का रिचार्ज करवाना है? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा रिचार्ज करवाएं या किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो आप एक्साइटल का प्लान अपना सकते हैं।

दरअसल, दिल्ली में रहने वालों के लिए Excitel की ओर से नए ग्राहकों एक कमाल का ऑफर पेश कर रहा है। इसके तहत यूजर को 32-इंच का Smart TV दिया जा रहा है। आइए प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Redmi 32 inch Smart TV हुआ सस्ता, 25000 की जगह 11,269 रुपये में खरीदने का मौका, जानिए कैसे?

क्या है प्लान?

एक्साइटल की ओर से स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई प्लान (Smart TV with Smart Wi-Fi’ Plan) ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये हैं। इसमें 6 ओटीटी ऐप्स, 300 Mbps की वाई-फाई स्पीड, 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 32 फ्रेमलेस Smart LED TV मिलता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – 50-inch Smart TV पर बंपर छूट, सिर्फ 15000 रुपये में खरीदने का मौका!

Excitel Smart TV with Smart Wi-Fi Plan Details

एक्साइटल की ओर से स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई प्लान ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान दिल्ली के नए होम इंटरनेट ग्राहकों के लिए है। इसमें कई OTT बेनिफिट्स के अलावा हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 300Mbps स्पीड समेत 32-इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी भी मिलता है।

ओटीटी बेनिफिट्स के तौर पर Excitel अपने इस प्लान में हंगामा प्ले, ऑल्ट बालाजी, एपिक ऑन, हंगामा म्यूजिक, प्लेबॉक्स टीवी, शेमारू और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल बेनिफिट्स शामिल हैं। इस प्लान में कोई इंस्टॉलेशन फी या अतिरिक्त राउटर फीस शामिल नहीं है।

इस प्लान के साथ एक फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी फ्री मिलता है, जो 10Wx2 स्पीकर,512 एमबी रैम + 4 जीबी रोम, एंड्रॉइड 9.0, एचडीएमआई, यूएसबी, एवी पोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 1 साल की ऑन-साइट वारंटी भी दी जाती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें