---विज्ञापन---

Redmi 32 inch Smart TV हुआ सस्ता, 25000 की जगह 11,269 रुपये में खरीदने का मौका, जानिए कैसे?

Redmi 32 inch Smart TV Deal: नया एलईडी स्मार्ट टीवी खरीदना है? लेकिन बजट कुछ खास नहीं है? तो अब आप बिना चिंता किए सस्ते में एक स्मार्ट टीवी घर लेकर आ सकते हैं। अगर एक किफायती प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो रेडमी का 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। 25 हजार […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 13, 2023 11:25
Share :
Redmi Smart TV, Smart TV under 15000

Redmi 32 inch Smart TV Deal: नया एलईडी स्मार्ट टीवी खरीदना है? लेकिन बजट कुछ खास नहीं है? तो अब आप बिना चिंता किए सस्ते में एक स्मार्ट टीवी घर लेकर आ सकते हैं। अगर एक किफायती प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो रेडमी का 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं।

25 हजार का ये टीवी हुआ सस्ता

दरअसल, आज हम आपको जिस स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 24,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन पर इसे कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत पर 44 प्रतिशत छूट दी जा रही है जिसके बाद इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Redmi Note 12 5G Series की बिक्री शुरू, यहां से उठाएं छूट का फायदा!

Redmi 32 inch Smart TV Bank Offer

अमेजन पर रेडमी 32 इंच एलईडी स्मार्ट टीवी को प्राइज डिस्काउंट के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल किया जा रहा है। यहां पर चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर छूट दी जा रही है। अगर आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI Trxn करते हैं तो इस पर INR 1500 तक 7.5% की तत्काल छूट पा सकते हैं। जबकि, एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 250 रुपये तक 5% तत्काल छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह से स्मार्ट टीवी की कीमत 1500 रुपये तक कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

Redmi 32 inch Smart TV Exchange Offer

अगर आप एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई नहीं करना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। रेडमी स्मार्ट टीवी पर 2,730 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप एक अच्छे कंडिशन का स्मार्ट टीवी चेंज करेंगे जो लेटेस्ट मॉडल में आता हो तो आपको पूरा एक्सचेंज ऑफ का लाभ मिल सकता है। इसके बाद स्मार्ट टीवी की कीमत आपके लिए 13,999 रुपये की जगह 11,269 रुपये तक हो सकती है।

और पढ़िए –Auto Expo 2023: MG की हाइड्रोजन फ्यूल Euniq 7 से हटा पर्दा, फुल टैंक पर देगी 605km की रेंज

Redmi 32 inch Smart TV Connecting Features

इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के तौर पर सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट,  हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइसों को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट है। इसमें हेडफ़ोन को कनेक्ट करने के लिए 3.5mm है।  ब्लूटूथ 5.0 ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफ़ोन और TWS इयरफ़ोन कनेक्टिंग फीचर है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 10, 2023 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें