---विज्ञापन---

गैजेट्स

Elon Musk कर सकते हैं Gmail का खेल खत्म, कर रहे हैं ये खास तैयारी

Elon Musk X Mail Feature: एलन मस्क जल्द ही गूगल को टक्कर देने के लिए X Mail लाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन क्या ये X मेल Gmail को टक्कर दे पाएगा? चलिए जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Dec 17, 2024 09:14
Elon Musk X Mail Feature

Elon Musk X Mail Feature: एक तरफ एलन मस्क भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं जिससे Jio और Airtel घबराए हुए हैं तो दूसरी तरफ मस्क Google के CEO सुंदर पिचाई की टेंशन बढ़ाने वाले हैं। हालांकि एलन मस्क का फोकस हमेशा से स्पेस एक्सप्लोरेशन और सेल्फ-ड्राइविंग कार्स पर रहा है, लेकिन X के अधिग्रहण के बाद से वे सॉफ्टवेयर सर्विस में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि मस्क X को एक “Everything App” बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें पेमेंट ऑप्शन जैसे फीचर्स भी होंगे लेकिन अब Android Police की रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क Gmail को टक्कर देने की तैयारी में है। चलिए इसके बारे में जानें…

X पर नया जॉब पोर्टल और AI चैटबॉट

X पहले से ही एक जॉब पोर्टल लेकर आ गया है जो सीधे LinkedIn की मुश्किलें बढ़ा रहा है। इसके अलावा, मस्क ने “Grok” AI चैटबॉट को सभी के लिए फ्री कर दिया है। इसके बाद अब मस्क एक नई ईमेल सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, जो Google Gmail को टक्कर दे सकती है।

---विज्ञापन---

X मेल के दिए ये संकेत

हाल ही में एक X यूजर ने सजेशन दिया था कि “X मेल” अच्छा ऑप्शन रहेगा और ईमेल एड्रेस का फॉर्मेट “username@x.com” हो सकता है। जिसके बाद इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने कहा कि “हां, यह हमारी चीजों की लिस्ट में है।” फरवरी में भी मस्क ने इसके संकेत दिए थे और कहा था कि यह सर्विस जल्द ही आने वाली है।

ये भी पढ़ें: FREE नेटफ्लिक्स, अनलिमिटेड 5G वाला Jio लाया कमाल का प्लान, डेली मिलेगा 2GB डेटा और इतना कुछ

X मेल में क्या होगा खास?

हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि X मेल में DM-स्टाइल इंटरफेस देखने को मिल सकता है। आसान शब्दों में कहें तो ईमेल सीधे सादे टेक्स्ट में इनबॉक्स में आएंगे और रेगुलर ईमेल के थ्रेड और काम्प्लेक्स फॉर्मेट से छुटकारा मिलेगा।

X मेल दे पाएगा Gmail को टक्कर?

बता दें कि दुनियाभर में Gmail के 1.8 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। Gmail अपनी एडवांस्ड सर्च, Google Workspace इंटीग्रेशन और दमदार सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। ऐसे में X मेल को कामयाब होने के लिए इन फीचर्स के मुकाबले कुछ अलग और नया लाना होगा।

First published on: Dec 17, 2024 09:14 AM

संबंधित खबरें