---विज्ञापन---

गैजेट्स

Elon Musk की वेबसाइट में बड़ी खामी! कोई भी कर सकता है बदलाव; एक्सपर्ट्स ने दी जानकारी

Elon Musk DOGE Website Security Flaw: हाल ही में एक्सपर्ट्स ने बताया है कि एलन मस्क की DOGE वेबसाइट में बड़ी खामी मिली है। जिससे वेबसाइट पर मनमानी चीजें डाली जा रही हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 15, 2025 19:45
Elon Musk DOGE Website Security Flaw

Elon Musk DOGE Website Security Flaw: एलन मस्क की DOGE वेबसाइट में बड़ी सुरक्षा खामी सामने आई है, जिससे कोई भी इसे एडिट कर सकता है। दरअसल, इस वेबसाइट का उद्देश्य मस्क की टीम द्वारा US फेडरल गवर्नमेंट में किए जा रहे बदलावों को दिखाना था, लेकिन अब यह Unauthorized एडिट्स की चपेट में आ गई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

एक्सपर्ट्स ने दी जानकारी

बता दें कि हाल ही में दो वेब डेवलपमेंट एक्सपर्ट्स ने 404Media को इस सुरक्षा खामी की जानकारी दी है। उनके मुताबिक, doge.gov साइट एक ऐसे डेटाबेस से कनेक्टेड थी, जिसे थर्ड-पार्टी एक्सेस और अपडेट कर सकते थे। इस खामी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने वेबसाइट पर मनमानी चीजें डाल दी, जो बिना किसी टेस्ट के लाइव हो गईं।

---विज्ञापन---

इस घटना के बाद एक कोडर ने साइट पर लिखा “यह एक .gov साइट का मजाक है।” बताया जा रहा है कि 404Media की रिपोर्ट पब्लिश होने के घंटों बाद भी यह समस्या बनी हुई है, जिससे यह साफ़ हो जाता है कि सरकार की साइबर सिक्योरिटी सिस्टम कितना कमजोर है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Gadgets Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स की फिर धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें डील्स

---विज्ञापन---

वेबसाइट का सिस्टम काफी ज्यादा कमजोर

भले ही doge.gov खुद को ‘US Government की ऑफिशियल वेबसाइट’ बताती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका सिस्टम काफी ज्यादा कमजोर है। डेवलपर्स के मुताबिक, यह साइट किसी सरकारी सर्वर पर होस्टेड नहीं लगती और इसे जल्दबाजी में तैयार किया गया है। यह घटना व्हाइट हाउस की वेबसाइट सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े करती है। इससे पहले, Waste.gov को लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद बंद करना पड़ा था, क्योंकि यह एक अधूरी वर्डप्रेस साइट थी।

अमेरिकी सरकार के नियमों की जानकारी  

बता दें कि DOGE वेबसाइट इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी, लेकिन शुरुआत में इसमें सिर्फ तीन लाइन का टेक्स्ट और एक कार्टून लोगो ऐड किया गैस था, जिसे बाद में रिमूव कर दिया गया। हाल ही में इसे अपडेट किया गया है, और DOGE X अकाउंट से पोस्ट किए गए अपडेट ये वेबसाइट दिखाती है। अमेरिकी सरकार के नियमों और संघीय कार्यबल से जुड़ी जानकारी भी यही वेबसाइट देती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 15, 2025 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें