Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Electricity Bill Scam: क्या आप भी अपने बिजली बिल भरने के लिए लेते हैं इस लिंक की मदद , तो हो जाइए सावधान !

Electricity Bill Scam: आज की डिजिटल दुनिया में लोगों को सबकुछ ऑनलाइन काम करना और करवाना ज्यादा सुविधाजनक लगता है और लगे भी क्यों नहीं इससे उनका काफी टाइम जो बचता है, लेकिन समय को बचाने के चक्कर में आपको भारी नुकसान भी न झेलना पड़े इसका ध्यान रखना भी आपकी जिम्मेदारी है । आजकल […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 15, 2022 12:39
Share :
Electricity Bill scam
Electricity Bill scam

Electricity Bill Scam: आज की डिजिटल दुनिया में लोगों को सबकुछ ऑनलाइन काम करना और करवाना ज्यादा सुविधाजनक लगता है और लगे भी क्यों नहीं इससे उनका काफी टाइम जो बचता है, लेकिन समय को बचाने के चक्कर में आपको भारी नुकसान भी न झेलना पड़े इसका ध्यान रखना भी आपकी जिम्मेदारी है ।

आजकल लोग घर और बैंको से जुडे़ सारे काम ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं लेकिन कई बार वे लापरवाही बरतने के चक्कर में स्कैम का शिकार हो जाते हैं। इसी कड़ी में देश में अब बिजली बिल भरने की फर्जी लिंक के माध्यम से स्कैम बढ़ता ही जा रहा है। इस घोटाले के तार झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों से जुड़े हैं।

अभी पढ़ें Vivo V25 भारत में लॉन्च, फ्रंट में मिलेगा 50MP कैमरा और कई खास फीचर्स

Electricity Bill Scam: ऐसे दिया जाता है बिजली स्कैम को अंजाम

बिजली स्कैम को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स पूरी प्लानिंग के साथ काम करते हैं। वे पहले सिम कार्ड कंपनियों से कॉन्टेक्ट करके फर्जा सिम खरीदते हैं, फिर लोगों को पहले मैसेज पर एक लिंक भेजते हैं, जिसपर यूजर जैसे ही क्लिक करता है और बिल भरने के लिए अपनी अकाउंट डिटेल्स डालता है उसके अकाउंट से पैसे साफ हो जाते हैं। वहीं अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है तो स्कैमर्स उन्हें कॉल भी करते हैं और कहते हैं कि अगर आपने आज बिल नहीं भरा तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

NCRB के रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कई लोग इस ऑनलाइन साइबर क्राइम के शीकार हुए है ,बैंकिंग धोखाधड़ी के 4,047 मामले, ATM धोखाधड़ी के 2,160 मामले, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के 1,194 मामले और 1,093 OTP धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए।

अभी पढ़ें अब ना कोई डॉगी काट सकता, ना करीब फटक सकता, बाज़ार में मिल रही है डॉगी भगाने की तकनीक

धोखाधड़ी से ऐसे बचें

बिजली बिल के माध्यम से की जा रही इस घोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को थोड़ा सतर्क होने की आवश्यकता है। लोगों को बिजली बिल के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करना चाहिए वहीं कोई भी सरकारी कंपनी बिजली बिल भरने के लिए आपकों आगे रहकर मैसेज या कॉल नहीं करती है तो अगर ऐसा कोई भी कॉल आए तो आप सतर्क हो जाएं और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। ग्राहक इससे बचने के लिए बिजली बिल बिजली ऑफिस जाकर भी भर सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 14, 2022 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें