TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Electric Blanket: हीटर नहीं, ठंड में गर्म रखेगी ये खास चादर! जानिए कीमत

Electric Blanket Price in India: हीटिंग ब्लैंकेट का इस्तेमाल आप सर्दी में रजाई की तरह कर सकते हैं, जिससे आपको ठंडी से भी राहत मिल सकती है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 23, 2023 15:44
Share :

Electric Blanket Price in India: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीके को अपनाते हैं, जिनमें सबसे आम तरीका कमरे में हीटर लगाना है। घर में हीटिंग के लिए हीटर (Heater) का यूज करना आम बात है, लेकिन बिजली का बिल इससे काफी ज्यादा आता है। ऐसे में पूरे दिन हीटर का इस्तेमाल करना हमारे बजट को बिगाड़ सकता है। अगर आप ठंडी में बिजली की बचत (Electric Saving Tips) के साथ गर्मी का एहसास भी चाहते हैं तो इसके लिए हीटिंग ब्लैंकेट को अपना सकते हैं।

दरअसल, हीटिंग ब्लैंकेट का इस्तेमाल आप सर्दी (Winter Tips) में रजाई की तरह कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको ठंड से भी राहत मिलेगी, साथ ही बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होगी। आप खुद गर्म रखने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

आराम के साथ गर्मी का मजा

हम जिस हीटिंग ब्लैंकेट की बात कर रहे हैं उसका नाम वार्मज़्ज़ चेकर्ड इलेक्ट्रिक कंबल (Warmzzz Checkered Electric Blanket) है, जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर को आराम के साथ गर्मी का मजा मिल सके। सर्दियों में इस तरह की चादर को काफी पसंद किया जाता है। बेड शीट वॉर्मर के तौर पर ये ब्लैंकेट काम करता है जिसे आप अपने बिस्तर पर बिछा सके।

ये भी पढ़ें- Google Pay यूजर्स सावधान! फोन में न करें ऐसे Apps यूज, मिनट में खाली हो सकता है बैंक खाता

Electric Blanket Price and Availability in India

विदेशों के अलावा भारत में भी ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट पसंद की जा रही है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale) पर इसे सिर्फ 949 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि, असल कीमत 1,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर चल रही छूट का फायदा उठाकर आप Warmzzz Checkered इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट को खरीद सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

  1. इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट में बुजुर्गों और बच्चों को अकेला न छोड़े।
  2. इस ब्लैंकेट को जानवरों से दूर रखें, वो फाड़कर खराब कर सकते हैं।
  3. फोल्ड करके ब्लैंकेट को पावर सॉकेट से कनेक्ट न करें, ये खराब हो सकता है।
  4. ये एक वॉशेबल ब्लैंकेट नहीं है तो आपको इसे साफ करने के लिए पानी से नहीं धोना है।
  5. ब्लैंकेट पर अगर पानी गिर जाए तो पावर सॉकेट से कनेक्ट न करें, ये खराब हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Mini Heater: न जगह की दिक्कत, न ज्यादा बिल की खपत! प्लग में फिट होते ही कमरा करेगा गर्म

वीडियो में देखिए Best Electric Blanket 2023 in India

First published on: Nov 23, 2023 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version