Electricity Bill Reduce Tips: गर्मी के मौसम में खुद को बचाए रखा जाए तो आखिर कैसे? ज्यादा गर्मी लगने पर एयर कंडीशनर चलाए जाए तो बिजली बिल लंबा-चौड़ा आ जाता है। वहीं, अगर बंद करके रहें तो अधिक गर्मी से इंसान बीमार हो जाएगा, फिर डॉक्टर के पास लंबा-चौड़ा बिल चुका कर आना पड़ता है, इससे ये साफ है कि महंगाई में अगर खुद बीमार होने और गर्मी से बचाना है तो आपको अपना ही कोई तरीका अपनाना होगा। जबकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से भी तपती गर्मी में एयर कंडीशनर को चलाने की सलाह दी जा रही है। इस एडवाइजरी में IMD की ओर से बिजली बचत के साथ एयर कंडीशनर चलाने के बारे में बताया गया है, आइए जानते हैं कि कैसे AC चलाने के बाद भी बिजली की बचत कर सकते हैं?
AC पर IMD और BEE की एडवाइजरी
तपती गर्मी में एयर कंडीशनर चलाने के साथ-साथ बिजली की बचत और सेहतमंद रहने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कितने डिग्री के साथ AC चलाना चाहिए और कैसे बिजली की बचत हो सकती है।
कितनी डिग्री के साथ चलाना चाहिए AC?
IMD और BEE की एडवाइजरी के अनुसार एयर कंडीशनर को हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए। अगर आप इतनी डिग्री या उससे ज्यादा के तापमान के साथ AC सेट करके चलाते हैं तो इससे बिजली की बचत भी होती है और आपको गर्मी से भी राहत मिल सकती है। हालांकि, अधिक डिग्री के साथ एयर कंडीशनर चलाने पर बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ सकता है।
AC के सबसे कम तापमान में क्या तेजी से कमरा होता है ठंडा?
सबसे आम मिथकों में से एक ये है कि आप AC को जितने कम तापमान के साथ सेट करते हैं, उतनी ही जल्दी कमरा ठंडा होता है। हालांकि, सच्चाई ये है कि कम तापमान में सेट करने पर AC को ज्यादा लोड डालना पड़ता है। 16 या 18 डिग्री पर AC चलाने से कंप्रेसर भी लगातार चलता है जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है और AC भी जल्दी खराब हो सकता है। इसके अलावा बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता है।
ये भी पढ़ें- Window और Split AC की भी होती है एक्सपायरी डेट, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
कैसे 24 डिग्री सेल्सियस से कम आता है बिजली बिल?
दरअसल, जब आप 24 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तापमान पर एयर कंडीशनर चलाते हैं तो बीच-बीच में कंप्रेसर चालू और बंद होता है। ऐसे में कंप्रेसर पर कम दबाव पड़ता है। इसके अलावा बिजली का इस्तेमाल भी कम होता है जिससे आप गर्मी के साथ बिजली बिल में राहत पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Window AC Blast: ये है विंडो एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने की वजह