---विज्ञापन---

Diwali से पहले Jio का शानदार Recharge Plan लॉन्च; कॉलिंग, डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

Jio Diwali Offer: दिवाली से पहले रिलायंस जियो ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है, जो कई शानदार बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 9, 2023 11:25
Share :
Jio Diwali Offer, Swiggy One Lite ,jio new recharge plan, jio new recharge plan 2023, jio new recharge offer, jio new recharge plan 5g, jio 866 plan details, jio swiggy offer,

Reliance Jio Diwali Offer: देश की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आए दिन कई बेनिफिट्स के साथ प्लान ऑफर करती रहती है। इस बार दिवाली से कुछ दिन पहले ही अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कंपनी ने एक शानदार प्लान का ऐलान किया है जो कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स के साथ है। इस प्लान को अपनाकर यूजर्स त्योहारी सीजन में स्विगी की होम डिलीवरी सर्विस का भी बेनिफिट उठा सकते हैं। आइए रिलायंस जियो के नए प्लान के बारे में जानने के साथ जानते हैं कि कैसे आप फ्री फूड डिलीवरी का फायदा पा सकते हैं।

Reliance Jio New Recharge Plan

रिलायंस जियो की ओर से सिर्फ 866 रुपये का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। ये प्लान कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को फ्री फूड डिलीवरी सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस प्रीपेड प्लान की मदद से यूजर्स फ्री में स्विगी सब्सक्रिप्शन का फायदा पा सकते है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- LIC Plan: बेटियों से लेकर महिलाओं के लिए खास स्कीम! छोटी बचत से होगा तगड़ा मुनाफा

Swiggy 0ne Lite Subscription Plan Free

रिलायंस जियो के 866 रुपये वाले प्लान के साथ स्विगी के लेटेस्ट स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन का फायदा बिल्कुल फ्री में मिलेगा। हालांकि, स्विगी की ओर से तीन महीने के लिए स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन को 99 रुपये में दिया जाता है। जबकि, जियो 866 रुपये में प्लान को बिल्कुल फ्री में दे रहा है।

---विज्ञापन---

Reliance Jio Rs 866 Plan Benefits

रिलायंस जियो 866 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS का फायदा मिलता है। ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। डेटा खत्म होने पर आप इंटरनेट का इस्तेमाल 64Kbps स्पीड के साथ कर सकते हैं। इस प्लान में Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud जैसे जियो ऐप्स का फ्री बेनिफिट मिलेगा। आप अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 09, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें