---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone Price Drop: 43150 रुपये तक सस्ते हो गए iPhone 16 Pro मॉडल; चेक करें ऑफर्स और Deals

iPhone 16 Pro Modal Price Drop: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर अब Amazon और Flipkart पर बड़े डिस्काउंट्स मिल रहे हैं, जिसमें एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट्स भी शामिल हैं। आइए इनके ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 18, 2025 17:13

iPhone 16 Pro Modal Price Drop: iPhone 16 लवर्स के लिए बड़ी खबर है। अब इन डिवाइस को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart पर डिस्काउंटेड प्राइस के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि ये फोन कंपनी के टॉप स्मार्टफोन हैं। जहां iPhone 16 Pro Max तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है, वहीं iPhone 16 Pro में 4 स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। आइए ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

कितनी है कीमत?

iPhone 16 Pro Max में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,44,900 रुपये, 1,64,900 रुपये, और 1,84,900 रुपये है। हालांकि अब इस फोन पर 7,000 की छूट मिल रही है। इसका मतलब है कि आप इन्हें 1,37,900 रुपये, 1,57,900 रुपये और 1,77,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---
iPhone 16 Pro Max स्टोरेज कीमत (Rs) डिस्काउंट के बाद मूल्य (Rs)
256GB 144,900 137,900
512GB 164,900 157,900
1TB 184,900 177,900

वहीं, iPhone 16 Pro चार स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB में उपलब्ध है। हर वेरिएंट पर 7,000 रुपये की छूट मिल रही है।

iPhone 16 Pro स्टोरेज मूल्य (Rs) डिस्काउंट के बाद मूल्य (Rs)
128GB 119,900 112,900
256GB 139,900 132,900
512GB 159,900 152,900
1TB 169,900 162,900

अमेजन पर मिल रहा डिस्काउंट

इसके अलावा Amazon Prime मेंबर्स को एक्स्ट्रा 3,000 रुपये की छूट मिल रही है अगर वे Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। साथ ही वे iPhone 16 Pro Max पर 5,337 रुपये तक का कैशबैक और iPhone 16 Pro पर 3,387 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं Flipkart पर HSBC Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि SBI और Kotak Bank क्रेडिट कार्ड धारकों को 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

---विज्ञापन---

एक्सचेंज ऑफर

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। Flipkart पर आपको अपने डिवाइस की स्थिति के आधार पर 43,150 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जबकि Amazon पर ये छूट 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद iPhone 16 Pro Max की कीमत 88,750 रुपये तक कम हो सकती है और iPhone 16 Pro की कीमत 64,750 रुपये तक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – iPhone यूजर्स के लिए झटका! Siri AI अपडेट में होगी देरी; जानें क्या है वजह?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 18, 2025 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें