---विज्ञापन---

Aadhaar Card से लेकर DL अब आपके फोन में! बस लिंक करें WhatsApp Number 

Digilocker Documents on WhatsApp Number: व्हाट्सएप के जरिए आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट से लेकर अन्य दस्तावेजों को सेव रख सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 22, 2023 17:03
Share :
How to use digilocker documents on whatsapp, Digilocker documents on whatsapp download, 9013151515 digilocker, digilocker whatsapp number not working, digilocker login, digilocker app, digilocker gov in, digilocker contact number, Aadhar Card, PAN card, Driving License, 10th marksheet 10th passing certificate, 12th marksheet, 12th passing certificate,

Digilocker Documents on WhatsApp Number: इसमें कोई दो राय नहीं है कि कैसे व्हाट्सएप ने भारत के अलावा अन्य देशों में अपनी खास जगह बना ली है। तरह-तरह के फीचर्स और अपडेट के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स का भरोसा भी जीत रख रहा है। बात करें अगर सुविधा की तो पिछले कई सालों में ऐप में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट (WhatsApp Payment) से लेकर कैब बुकिंग के अलावा कई अन्य सेक्टर्स की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

दुनिया भर में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए आप आधार कार्ड (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), 10वीं या 12वीं की मार्कशीट से लेकर अन्य दस्तावेजों को भी फोन में सेव रख सकते हैं। इसके लिए बस आपको डिजिलॉकर का व्हाट्सएप नंबर (Digilocker WhatsApp Number) सेव करना होगा।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 Whtasapp Channel

WhatsApp से कैसे लिंक करें Digilocker?

व्हाट्सएप पर डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले +91 9013151515 नंबर फोन में सेव करना होगा। इस नंबर को सेव करने के बाद आपको Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा। यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स शो होंगे, जिनमें आपको अपने आधार कार्ड से लेकर मार्कशीट जैसे दस्तावेजों को हासिल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि इससे पहले आपके डिजिलॉकर में आपके दस्तावेज सेव होने जरूरी हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: फोन हो रहा है हैंग? तो तुरंत अपनाएं ये 5 ट्रिक्स

Digilocker में कैसे अपलोड करें Documents?

डिजिलॉकर में दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए आपको इसमें पहले रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आप चाहें तो ऐप को फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके सेव रख सकते हैं। इसके बाद डिजिलॉकर के व्हाट्सएप नंबर को फोन में सेव करके आप अपने डॉक्यूमेंट को हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Google Pay यूजर्स सावधान! फोन में न करें ऐसे Apps यूज, मिनट में खाली हो सकता है बैंक खाता

वीडियो में जानिए डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने का तरीका

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 22, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें