Cheapest Laptop: यहां 90 हजार का लैपटॉप सिर्फ 17 हजार रुपये में! जानिए कैसे?
Cheapest Laptop: आज के समय में लैपटॉप जरूरी के साथ जरूरत बन चुका है। ये देखते हुए मार्केट में भी एक से बढ़कर एक फीचर्स और कीमतों के साथ लैपटॉप उपलब्ध है। अगर आप लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है।
दरअसल, अमेजन पर डेल का 90 हजार रुपये वाला लैपटॉप कीमत से काफी कम में मिल रहा है। लैपटॉप को असल कीमत से काफी कम में खरीदने के लिए आपको डील का फायदा उठाना होगा और ऑफर्स को अप्लाई करना होगा। आइए इस पर मिल रही डील के बारे में जानते हैं।
किस लैपटॉप को सस्ते में खरीदने का मौका?
अमेजन पर डेल का Latitude E5470 लैपटॉप डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसके 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट को असल कीमत से कम में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 89,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर इसे डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
डेल लैपटॉप पर कितनी मिल रही है छूट?
अमेजन पर Dell Latitude E5470 को 81 प्रतिशत की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में अमेजन पर ये लैपटॉप 89,990 रुपये वाला लैपटॉप 73,250 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। इसे सिर्फ 16,740 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कैसे सिर्फ 16,740 रुपये में मिल रहा है लैपटॉप?
दरअसल, अमेजन पर ये रीफर्बिश्ड डेल लैपटॉप है। इसका मतलब है कि इसे किसी ग्राहक द्वारा पेशेवर रूप से निरीक्षण, परीक्षण और इस्तेमाल किया गया है। इसे Amazon Renewed लिस्ट में देखा जा सकता है जो 6 माह की गारंटी को सपोर्ट करता है।
Dell Latitude E5470 Specs
डेल Latitude E5470 में 14.1 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो 1366 X 768 रिजॉल्यूशन के साथ आता है। सिर्फ 1.71 किलोग्राम का ये लैपटॉप Intel Core i5 6200U प्रोसेसर के साथ है। इसमें 8GB RAM और 128GB SSD स्टोरेज है। लैपटॉप में वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी पोर्ट, मल्टी कार्ड स्लॉट पोर्ट और ब्लूटूथ का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.