TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

पहली नजर में iPhone और OPPO की आ सकती है याद, मिल गया सिर्फ 2500 का Flip Phone

Cheapest Flip Phone in India: आज हम आपको ऐसे फ्लिप फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहली नजर में आईफोन और ओप्पो के फोन की याद दिला सकते हैं, लेकिन कीमत सिर्फ 2,500 रुपये है। आइए इस किफायती फ्लिप फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे सस्ता फ्लिप फोन
Cheapest Flip Phone in India: टेक बाजार में हर बजट, तमाम फीचर्स, डिजाइन और लुक के साथ आपको एक से बढ़कर एक फोन मिलेंगे। जेब पर अधिक भार डालने के अलावा सस्ते सौदे वाले भी कई फोन हैं जो आपके लिए अच्छे ऑप्शन्स बन सकते हैं। वहीं, बात करें अगर फ्लिप फोन की तो मार्केट में इन दिनों ऐसे फोन का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लुक में शानदार और आसानी से पॉकेट में फिट हो जाने वाले फ्लिप फोन, सैमसंग और ओप्पो कंपनी की सबसे पहले याद दिलाते हैं। दोनों ही कंपनियों ने अपने लेटेस्ट फ्लिप फोन के जरिए मार्केट में एक अलग पहचान बना ली है और आईफोन को टक्कर भी दे रहे हैं, लेकिन अब यूजर्स की नजर कहीं न कहीं एक ऐसे फोन पर भी पड़ सकती है जो देखने में स्टाइलिश और बजट में बेहद कम होने के साथ-साथ ओप्पो और आईफोन जैसे फोन की याद दिला सकता है। जी हां, आज हम आपके लिए एक ऐसा फ्लिप फोन लेकर आए हैं जो पहली नजर में आईफोन की याद दिला सकता है, जबकि फ्लिप फोन के कारण ओप्पो का फ्लिप फोन भी आपको याद आ सकता है। फोन को फ्लिप करके देखेंगे तो आपको पहले के समय में मिलने वाले कीपैड फोन का ध्यान आ सकता है।

ये है सबसे सस्ता फ्लिप फोन!

अगर आप स्टाइलिश दिखने के लिए फोन खरीदते हैं जो आपके लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करे या किसी ऐसे फोन की तलाश में है जो देखने में तो महंगा लगे लेकिन उसकी कीमत बहुत ही कम हो? तो आप 2,500 रुपये में आने वाला फ्लिप फोन ले सकते हैं।

3000 रुपये से कम का फ्लिप फोन

स्नेक्सियन रॉक एक्स नामक फ्लिप फोन सोशल मीडिया पर हमें ट्रेंड करता दिखा है, जिसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि उसकी कीमत सिर्फ 3 हजार रुपये है। बाहर का लुक तीन कैमरे के साथ है और कलर्स ऑप्शन भी इन दिनों मिल रहे फ्लैगशिप फोन (Flagship Phone) के समान हैं। ये भी पढ़ें- कौन-सा Foldable और Flip Phones है जबरदस्त? 

कैसे और कहां से मिलेगा सस्ता फ्लिप फोन?

ऑनलाइन बाजार में स्नेक्सियन रॉक एक्स फ्लिप फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। अमेजन पर फोन को 2,500 रुपये में लिस्ट किया गया है। बाहर से तीन कैमरा और फोन का फ्लिप ओपन करने पर कीपैड देखा जा रहा है। इससे ये तो साफ है कि ये फोन आईफोन फ्लिप जैसा कहला सकता है लेकिन है नहीं। इसे फीचर फोन कहा जा सकता है जिसमें कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स मिल रहे हैं।

स्नेक्सियन रॉक एक्स फ्लिप फोन का फीचर

जब बात आती है 3000 रुपये से कम में फीचर फोन लेने की तो ज्यादातर लोगों के मन में जियो फोन (JioPhone) या नोकिया के फीचर फोन (Nokia Feature Phone) को लेने का विचार आता है। वहीं, बेहतरीन लुक के साथ अब कैमरे वाला किफायती कीपैड फोन (Cheapest Keypad Phone) स्नेक्सियन रॉक एक्स खरीद सकते हैं। बात करें इस फोन के फीचर्स की तो इसमें 1.8 इंच का VGA डिस्प्ले है। फोन में कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, डुअल सिम सपोर्ट और एमपी 3 प्लेयर जैसे फीचर्स हैं। ये फोन 3 महीने की निर्माता वारंटी के साथ मिलता है। ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं यूज कर रहे ये 5 Android Apps? 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.