कार का टायर हो गया है पंचर? तो ये डिवाइस 1 मिनट में कर देगा रिपेयर, जानिए कीमत और खासियत
Car Puncture Repair Device: सड़क पर चलते-चलते कार का टायर पंचर हो जाना एक आम समस्या है, लेकिन इसे लेकर लापरवाही की जाए तो ये दुर्घटना में बदल सकती है। वैसे तो कार पंचर होने पर ज्यादातर लोग अपनी कार को रोककर टायर बदलते हैं। हालांकि, अगर साथ में कोई स्पेयर टायर ना हो तो काफी समस्या हो सकती है। कई सड़कें ऐसी भी होती हैं जहां दूर-दूर तक कोई रिपेयर की शॉप नहीं होती है। ऐसे में बीच सड़क पर फंसे रहना एक मजबूरी हो जाती है।.
और पढ़िए –Auto Expo 2023 में देखने को मिलेंगी एक से बढ़कर एक फीचर्स की कारें! ये 6 SUVs Electric Cars भी होंगी पेश, जानिए…
अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ कुछ ऐसा हो तो एक खास डिवाइस (Car Puncture Repair Device) को अपने साथ रख सकते हैं। इसके लिए किसी स्पेसिफिक जगह की भी जरूरत नहीं होगी। आप बिना किसी मैकेनिक की मदद के सिर्फ एक मिनट में अपने कार का टायर रिपेयर कर सकेंगे। आइए आपको इस कमाले के डिवाइस के बारे में बताते हैं।
कौन सा है ये डिवाइस
दरअसल, हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो कार पंक्चर किट (Car Puncture Repair Kit) के अंतर्गत है। इसका काम कंप्रेसर की तरह होता है जो टायर्स में हवा भरने का काम आता है। इसके अलावा पंक्चर कार टायर में सीलेंट भरने के लिए भी इसका यूज किया जाता है। आप इस डिवाइस की मदद से कुछ ही देर में पंक्चर टायर को रिपेयर कर सकेंगे।
और पढ़िए –Auto News: डेली 2000 यूनिट्स बिकती थी, अब इस दुपहिया का आ रहा EV मॉडल, जानें इसके बारे में सब कुछ
कैसे करता है काम
एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस (Air Compressor Pump Device) का इस्तेमाल यूएसबी केबल की मदद से कार में कनेक्ट करके किया जाता है। इसके जरिए डिवाइस को पावर मिलता है जिसके बाद आप इसके नोजल को कार के टायर में लगाकर यूज कर सकते हैं। इसके बाद इस पंप में सीलेंट भरनकर सेट करना होता है। इस तरह से डिवाइस पूरा तैयार होता है और आप ऑन करके इस्तेमाल ला सकते हैं। इसमें भरा हुआ सीलेंट पंक्चर टायर को रिपेयर करने के काम आता है। कुछ ही मिनटों में पंक्चर टायर रिपेयर हो जाएगा।
कितनी कीमत है?
एयर कंप्रेसर पंप के कीमत और उपलब्धता की बात करें तो आप इसे 3000 से 5000 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस आपको मार्केट में आसानी से मिल सकता है। चाहें तो ऑनलाइन वेबसाइट जैसे- फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद सकते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.