---विज्ञापन---

iPhone का नहीं हो रहा इंतजार तो Google Pixel पर लुटा दो प्यार! प्री-ऑर्डर से लेकर जानें डिस्काउंट ऑफर

Google Pixel 9 and the Pixel 9 Pro XL Pre-order and Discount: अगर आप भी इन दिनों फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आप iPhone 16 सीरीज का वेट नहीं करना चाहते तो Google Pixel 9 सीरीज को अभी भारी डिस्काउंट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 21, 2024 12:49
Share :
Google Pixel 9 and the Pixel 9 Pro XL Pre-order and Discount

Google Pixel 9 and the Pixel 9 Pro XL Pre-order and Discount: Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL अब भारत में Flipkart, Croma और Reliance Digital के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold जल्द ही प्लैटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। जहां Pixel 8 सीरीज स्मार्टफोन जो केवल ऑनलाइन उपलब्ध थे, Pixel 9 सीरीज को देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। रिटेलर के बेस पर, प्री-ऑर्डर ऑफर थोड़े अलग-अलग होंगे और प्री-ऑर्डर 23 अगस्त से डिलीवर किए जाएंगे।

Pixel 9 पर डिस्काउंट ऑफर

Pixel 9 इस सीरीज का सबसे किफ़ायती स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। यह विंटरग्रीन, ओब्सीडियन, पेओनी और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। रिलायंस डिजिटल पर प्री-ऑर्डर करके, आप 6,999 रुपये की कीमत वाली एक कॉम्प्लीमेंट्री Amazfit Pop 3R वॉच फ्री में ले सकते हैं।

इसी तरह, क्रोमा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्ड के लिए 750 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर, ICICI बैंक कार्ड यूजर्स के लिए 4,000 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है, जो Pixel 9 की कीमत को 75,999 रुपये तक कम कर देती है। इस बार, Pixel 9 के बेस वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Image

ये भी पढ़ें : Vivo T3 Pro 5G: बैटरी दौड़ेगी दिन-रात, अंधेरे में भी लेगा DSLR जैसी तस्वीरें

Pixel 9 Pro XL पर डिस्काउंट ऑफर  

यह Google का सबसे बेहतरीन नॉन-फोल्डिंग फ्लैगशिप है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है और इसमें 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और जबरदस्त कैमरा सेटअप मिलता है। इस डिवाइस के साथ, Google एक साल का Google One AI प्रीमियम प्लान भी फ्री दे रहा है, जिसमें 2 TB क्लाउड स्टोरेज, फोटो ऐप पर खास AI फीचर और Gemini 1.5 Pro एक्सेस मिलता है।

Pixel 9 Pro XL

10,000 रुपये की फ्लैट छूट

फ्लिपकार्ट पर, ICICI बैंक कार्ड यूजर्स 10,000 रुपये की फ्लैट छूट ले सकते हैं, जिससे डिवाइस की कीमत 1,14,999 रुपये हो जाती है। इसी तरह, रिलायंस डिजिटल पर, यूजर्स 6,999 रुपये की कीमत वाली Amazfit Pop 3R स्मार्टवॉच फोन के साथ फ्री में ले सकते हैं और क्रोमा पर, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्ड यूजर्स 750 रुपये की छूट ले सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की कीमत और कम हो जाएगी।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 21, 2024 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें