BSNL Best Affordable Long Term Recharge Plan: पिछले साल सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। हालांकि इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे नहीं किए जिसकी वजह से लाखों यूजर्स BSNL पर शिफ्ट हो गए हैं। अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी इसका फायदा उठाते हुए एक के बाद एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी एक जबरदस्त एक किफायती लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ आता है।
11 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको लगभग 11 महीने तक दोबारा रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में यह प्लान न सिर्फ सस्ता है, बल्कि ज्यादा बेनिफिट्स भी ऑफर करता है। ये प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो अपने नंबर को सेकेंडरी सिम की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone के इस फीचर पर मचा बवाल… ‘Racist’ कहने पर दिख रहा Trump
BSNL का 1,499 रुपये वाला प्लान
दरअसल, BSNL के इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है, जिसमें 336 दिन यानी लगभग 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है यानी आप इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर पूरे भारत में कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। यही नहीं प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में 24GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। हालांकि लिमिट खत्म होने के बाद भी आप 40kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं।
BSNL का प्लान क्यों बेहतर?
TRAI के निर्देशों के बाद हाल ही में Airtel, Jio और Vodafone-Idea ने भी लॉन्ग-टर्म वॉइस प्लान पेश किए थे। लेकिन इनके प्लान में सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा दी गई है, जबकि बीएसएनएल अपने प्लान में डेटा भी ऑफर कर रहा है। जहां Airtel और Vodafone Idea के 365 दिनों के प्लान की कीमत 1,849 रुपये है, जबकि BSNL का 336 दिन का प्लान सिर्फ 1,499 रुपये में आपको ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है। यही नहीं बीएसएनएल प्लान में केवल कॉलिंग नहीं, बल्कि डेटा की सुविधा भी दी गई है।