---विज्ञापन---

गैजेट्स

BSNL New Long Term Plan लॉन्च होते ही सुपरहिट, टेंशन में पड़े Jio, Airtel

BSNL Prepaid Recharge: BSNL ने 439 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 90 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS/दिन की सुविधा देता है। हालांकि, इसमें डेटा लाभ शामिल नहीं है। इस प्लान से जियो और एयरटेल की परेशानियां बढ़ सकती है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 27, 2025 16:15

BSNL Long Term Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी है, जो निजी टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए लगातार किफायती रिचार्ज प्लान लाती रहती है। हाल ही में BSNL ने 439 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त SMS जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि इस प्लान के साथ जियो और एयरटेल की परेशानियां बढ़ सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

BSNL 439 रिचार्ज प्लान

BSNL ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के माध्यम से 439 रिचार्ज प्लान की जानकारी दी। यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कस्टमर्स को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी मुफ्त रोमिंग और डेली 300 फ्री SMS शामिल हैं। इस प्लान की कीमत डेली 4.90 रुपये बैठती है, लेकिन इसमें डेटा लाभ शामिल नहीं है, यानी इंटरनेट उपयोग के लिए अलग से रिचार्ज करना होगा।

---विज्ञापन---
प्लान का नाम BSNL ₹439 प्रीपेड रिचार्ज
कीमत ₹439
वैधता 90 दिन
वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड (सभी नेटवर्क पर)
रोमिंग दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी मुफ्त
SMS सुविधा प्रतिदिन 300 SMS फ्री
इंटरनेट डेटा कोई डेटा लाभ नहीं, अलग से रिचार्ज करना होगा
प्रति दिन लागत ₹4.90
उपलब्धता BSNL की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रिटेल स्टोर्स

BSNL के नेटवर्क

BSNL केवल किफायती प्लान ही नहीं ला रहा है, बल्कि अपने नेटवर्क में सुधार करने की दिशा में काम कर रहा है। कंपनी ने अब तक 65,000 नए 4G टावर इंस्टॉल कर लिए हैं और जल्द ही 1,00,000 टावर लगाने की योजना बना रही है। इससे ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलेगी और कॉल ड्रॉप की समस्या कम होगी।

 

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार ने BSNL को बेहतर बनाने के लिए 6,000 करोड़ का फाइनेंशियल पैकेज जारी किया है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL और MTNL के नेटवर्क अपग्रेडेशन को मंजूरी भी दी है, जिससे आने वाले समय में कंपनी की सेवाएं और बेहतर होंगी।

BSNL अपनी सेवाओं में सुधार के लिए 4G नेटवर्क को तेजी से रोल आउट कर रहा है और जल्द ही 5G टेस्टिंग भी शुरू करने वाला है। बीते चार महीनों में BSNL को 3 लाख से अधिक कस्टमर्स गंवाने पड़े हैं, जो कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 27, 2025 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें