TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Boult Audio Curve ANC: 1500 रुपये से कम का जबरदस्त नेकबैंड लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार!

Boult Audio Curve ANC Launch Price in India: बोल्ट ऑडियो ने भारत में नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन की अपनी रेंज का विस्तार किया है। ब्रांड की ये लेटेस्ट पेशकश कर्व एएनसी के नाम से मार्केट में उतारी गई है। ये 1,500 रुपये सेगमेंट के तहत एक किफायती नेकबैंड है जो नॉइस कैंसिलेशन के साथ है। आइए […]

Boult Audio Curve ANC Launch Price in India: बोल्ट ऑडियो ने भारत में नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन की अपनी रेंज का विस्तार किया है। ब्रांड की ये लेटेस्ट पेशकश कर्व एएनसी के नाम से मार्केट में उतारी गई है। ये 1,500 रुपये सेगमेंट के तहत एक किफायती नेकबैंड है जो नॉइस कैंसिलेशन के साथ है। आइए बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी की कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Boult Audio Curve ANC Specs

बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी में इनलाइन कंट्रोल बटन के साथ एक नेकबैंड-स्टाइल डिज़ाइन है। ये IPX5 रेटेड वाटर रेसिस्टेंट है। ईयरबड्स में सुरक्षित और आरामदायक फिट के लिए शार्क-फिन डिजाइन है। ऑडियो के मामले में ये बेहतर साउंड के लिए 12 मिमी ड्राइवर और बूमएक्स-रिच बेस टेक्नोलॉजी के साथ है। और पढ़िए -  सस्ता iPhone का चक्कर पड़ा महंगा! मिनटों में लगा 29 लाख का झटका, जानिए कैसे? ईयरफोन में 25dB तक ANC की सुविधा है। कॉल पर स्पष्ट क्वालिटी के लिए ईएनसी-सक्षम जेन मोड भी है। ऑडियो डिवाइस 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आता है। इसमें सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी में आसान और तेज पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 और ब्लिंक-एंड-पेयर तकनीक है।

Boult Audio Curve ANC Price in India

बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी को भारत में 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके दो कलर ऑप्शन्स हैं जो काले और हरे रंग में उपलब्ध है। इसे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। और पढ़िए - 5G Smartphone Deals: यहां पर 50 हजार का फोन सिर्फ 10 हजार रुपये में! जल्दी जान लें ऑफर्स अन्य फीचर्स की बात करें तो बोल्ट ऑडियो कर्व एएनसी एक डुअल-पेयरिंग ऑप्शन के साथ है जिससे उपयोगकर्ता एक ही समय में कई डिवाइसों को नेकबैंड से जोड़ सकते हैं। कर्व एएनसी में एएनसी सक्षम होने के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। ये USB-C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.