TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

boAt की Wave Ultima Max स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेक्स और कीमत

boAt Wave Ultima Max Launch Price in India: भारतीय बाजार में boAt की कई स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। सभी अलग-अलग खासियत और कीमत के साथ हैं। इनमें अब एक और स्मार्टवॉच (boAt Smartwatch in India) शामिल हो गई है, जिसका नाम बोट वेव अल्टिमा मैक्स (Wave Ultima Max) है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ा […]

boAt Wave Ultima Max Launch Price in India: भारतीय बाजार में boAt की कई स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। सभी अलग-अलग खासियत और कीमत के साथ हैं। इनमें अब एक और स्मार्टवॉच (boAt Smartwatch in India) शामिल हो गई है, जिसका नाम बोट वेव अल्टिमा मैक्स (Wave Ultima Max) है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच है जो शानदार डिजाइन के साथ है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

boAt Wave Ultima Max के स्पेसिफिकेशन्स 

बोट Wave Ultima Max में स्क्वायर डायल के साथ 1.9-इंच का डिस्प्ले है। इसमें 248 x 283 पिक्सल का एचडी रिजॉल्यूशन है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइज्ड वॉच फेस है। 286 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आने वाली ये वॉच मेटल यूनिबॉडी के साथ है। वॉच में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। इसमें एक फिजिकल बटन भी दिया गया है। अभी पढ़ें OPPO ने अचानक की इन 3 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, नए दाम जानकर कहेंगे- अरे वाह!

boAt Wave Ultima Max में सपोर्टेड फीचर्स 

  • हार्ट रेट मॉनिटर
  • SpO2 सेंसर
  • स्लीप मॉनिटर
  • एक्टिविटी ट्रैकर
  • 25 स्पोर्ट्स सपोर्ट

boAt Wave Ultima Max की कीमत 

BoAt वेव अल्टिमा मैक्स की कीमत 2,499 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन ओलिव ग्रीन और पिच ब्लैक है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं। अभी पढ़ें Google Meet का नया अपडेट, ऑटोमैटिक फ्रेमिंग और स्पीच ट्रांसक्रिप्शन, यहां जानें सब कुछ

boAt Wave Ultima Max की बैटरी

Wave Ultima Max को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि ये 15 दिन के बैटरी बैकअप के साथ है। हालांकि, अगर इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाए तो इसकी बैटरी लाइफ 5 दिनों तक है। इस वॉच को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बात करें अगर अन्य फीचर्स की तो आपको इसमें नोटिफिकेशन, फाइंड माई फोन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट जैसे कई खास सुविधाएं मिलेंगी। साइकिलिंग, स्किपिंग, वॉकिंग, रनिंग आदि आउटडोर और इनडोर के लिए इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल किया जा सकता है।   अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.