TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Bluetooth Calling वाली जबरदस्त Smartwatch, कीमत 1 हजार रुपये से कम

Bluetooth Calling Smartwatch Under 1000 : क्या आप भी सस्ते में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। लिस्ट में शामिल एक वॉच में तो 140+ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिल रहे हैं जो वॉच की लुक को शानदार बना देते हैं।

Bluetooth Calling Smartwatch Under 1000: स्मार्टफोन की तरह आजकल हमारी घड़ी भी स्मार्ट हो गई है। रेगुलर वॉच की जगह लोग स्मार्टवॉच को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियां तो इस सेगमेंट में भी फ्लैगशिप फीचर्स ऑफर कर रही हैं। स्मार्टवॉच फोन की तरह काम करने लगी। हालांकि इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन क्या हो अगर सिर्फ 1 हजार रुपये से कम में आपको एक तगड़ी स्मार्टवॉच मिल जाए जिससे आप ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकें। क्यों यकीन नहीं हो रहा? तो बता दें आज मार्केट में कई ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जो सस्ते में ये सभी फीचर्स ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी काफी वक्त से एक नई स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सस्ते और जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टवॉच के बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।

Boult Drift

बोल्ट कंपनी की तरह से आने वाली ये एक दमदार स्मार्टवॉच है जिसमें आपको स्पीकर और माइक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है। वॉच में 1.69 एचडी स्क्रीन, 475 निट्स हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले, हेल्थ मॉनिटर के लिए SpO2 मॉनिटर, 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, फीमेल मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। कस्टम वॉच फेस ऑप्शन के साथ वॉच में 140+ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलते हैं। IP68 रेटिंग के साथ वॉच को आप नॉन स्टॉप 10 दिन तक यूज कर सकते हैं। साथ ही वॉच में 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इस स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 999 रुपये है। ये भी पढ़ें : Water Damage से फोन को बचाने के 4 तरीके

boAt Storm 1.3" CurvedDisplay Smartwatch

लिस्ट की दूसरी स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें हमने boAt कंपनी की तरफ से आने वाली एक जबरदस्त स्मार्टवॉच को ऐड किया है जिसमें आपको 1.3 इंच का फुल टच स्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले, मल्टीपल क्लाउड बेस्ड वॉच फेस के साथ Spo2 मॉनिटर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। मेटल बॉडी केसिंग के साथ वॉच में 5ATM वाटर रेजिस्टेंस मिलता है। वॉच में 9 स्पोर्ट्स मोड, कॉल, टेक्स्ट, सोशल मीडिया, अलार्म और सेडेंटरी अलर्ट के लिए वाइब्रेशन अलर्ट की भी सुविधा मिलती है। एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 10 दिनों तक यूज कर सकते हैं। स्मार्टवॉच का प्राइस सिर्फ 999 रुपये है।

beatXP Marv Neo

बीटएक्सपी मार्व नियो की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलता है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्ट वॉच है जो एक गेम-चेंजिंग इनोवेशन है जो आपको एक बड़ी और बेहतर क्वालिटी ऑफर कर रही है। वॉच में 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो इसे उन लोगों के लिए एकदम सही बनाती है जो हाई डेफिनेशन क्वालिटी में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस, बीटएक्सपी मार्व नियो स्मार्टवॉच मिनटों में आपके फोन से कनेक्ट हो जाती है। इसका मतलब यह है कि आप अपने सभी कॉल को अपनी कलाई से ही मैनेज कर सकते हैं, हर दूसरे मिनट आपको फोन देखने की जरूरत नहीं है। वॉच में एक लिथियम-आयन बैटरी है जो लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इस स्मार्टवॉच का प्राइस भी सिर्फ 999 रुपये है। ये सभी डील्स फ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें : ये तीन Old Flagship Phone बचा सकते हैं आपके हजारों रुपये


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.