TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bluei Firepods ईयरबड्स भारत में लॉन्च, 1 घंटे की चार्जिंग पर चलेगा 12 घंटे! जानिए कीमत और फीचर्स

Bluei Firepods Earbuds Launch Price in India: भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में ईयरबड्स को लॉन्च किया जा रहा है, जिनमें भारतीय ऑडियो ब्रांड ब्लूई भी पीछे नहीं है। कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स में अपना नया डिवाइस लॉन्च कर रही है। और पढ़िए –Samsung Galaxy Z Series के फोल्डेबल लाइनअप को […]

Bluei Firepods Earbuds Launch Price in India: भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में ईयरबड्स को लॉन्च किया जा रहा है, जिनमें भारतीय ऑडियो ब्रांड ब्लूई भी पीछे नहीं है। कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स में अपना नया डिवाइस लॉन्च कर रही है। और पढ़िए –Samsung Galaxy Z Series के फोल्डेबल लाइनअप को 2024 में नए मॉडल शामिल करने के लिए तैयार! इस बार कंपनी ने फायरपोड्स नामक ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया है, जो नॉइस कैंसिलेशन मोड समेत लेटेस्ट एएनसी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं। दावा है कि सिर्फ 1 घंटे की चार्जिंग में ये डिवाइस 12 घंटे तक काम कर सकता है। आइए ब्लूई फायरपोड्स ईयरबड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bluei Firepods Earbuds Price and Availability in India

कीमत की बात करें तो भारत में फायरपोड्स ईयरबड्स की कीमत 3,799 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन्स- जेट ब्लैक एंड व्हाइट है। आप फायरपोड्स ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Blueistore.com और 50+ से अधिक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। जल्द ही ये फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हे सकेगा।

Bluei Firepods Earbuds Specifications

लेटेस्ट एएनसी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में नॉइस कैंसिलेशन मोड के अलावा एक पंची बास के लिए ट्यून किए गए 13 मिमी ड्राइवर्स हैं। लाइट वेट के ये ईयरबड्स लुक के मामले में स्टाइलिश और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ है। किसी भी डिवाइस से इन्हें आसानी से पेयर किया जा सकता है। और पढ़िए –iPhone 14 Plus समेत सस्ते हुए Apple के कई प्रोडक्ट्स! जानें कहां और कैसे उठाएं फायदा? 4000 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले ये ईयरबड्स कॉलिंग से लेकर संगीत का मजा उठाने के लिए बेहतरीन हैं। ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप आसानी से कॉल रीसिव या कट कर सकते हैं। एएनसी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स इंस्टेंट ऑटो पेयरिंग से लैस हैं। दावा है कि ये ईयरबड्स 12 घंटे तक का प्लेटाइम और 1 घंटे का चार्जिंग टाइम देते हैं। ये स्पीड टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और आपकी चार्जिंग की दिक्कतों को अलविदा करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ये लेटेस्ट 5.3 ब्लूटूथ तकनीक से लैस है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.