TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Bluei ECHO 15 Stroke Review: कम कीमत में धांसू बैटरी बैकअप, जानें कैसी है Audio Quality?

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Earphone Review: ब्लूई ने अपने लेटेस्ट वायरलेस नेकबैंड ‘इको 15 स्ट्रोक’ की घोषणा कुछ समय पहले ही की थी। अगर आप इस किफायती नेकबैंड की कीमत, फीचर्स, इसकी ऑडियो क्वलिटी समेत ये कितना कंफर्टेबल है ये जानना चाहते हैं तो आज आप हमारे द्वारा किए गए इको 15 स्ट्रोक नेकबैंड […]

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Earphone Review: ब्लूई ने अपने लेटेस्ट वायरलेस नेकबैंड 'इको 15 स्ट्रोक' की घोषणा कुछ समय पहले ही की थी। अगर आप इस किफायती नेकबैंड की कीमत, फीचर्स, इसकी ऑडियो क्वलिटी समेत ये कितना कंफर्टेबल है ये जानना चाहते हैं तो आज आप हमारे द्वारा किए गए इको 15 स्ट्रोक नेकबैंड के रिव्यू में जान सकेंगे। कंपनी द्वारा इस नेकबैंड को लेकर कई दावे किए गए हैं जिसे एक्सपीरियंस करने का हमें मौका मिला और हम अपने एक्सपीरियंस के आधार पर आपको ब्लूई इको 15 स्ट्रोक नेकबैंड के बारे में बताएं कि इसे खरीदना ठीक रहेगा या नहीं। आइए जानते हैं। और पढ़िए –Vivo V27 Series का ‘प्रमोशन पोस्टर’ लीक, ट्रिपल कैमरे के साथ ऐसा हो सकता है डिजाइन

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Earphone Design

नेकबैंड को खरीदने से पहले हम उसके फीचर्स पर तो गौर करते ही हैं लेकिन सबसे पहले उसके लुक या डिजाइन को पहले देखते हैं। बात करें डिजाइन की तो ये काफी शानदार है। इसका बैंड और वायर दोनों अलग-अलग हैं, जिसके कारण ये आपको काफी कंफर्टेबल फील दे सकता है। अपने कंफर्टेबल होने के कारण यूजर इसे लंबे समय तक आसानी से वीयर कर सकता है। ये नेकबैंड वजन में काफी हल्का है जिससे नेक पर ज्यादा जोर भी नहीं आएगा।

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Neckband Comfortable Fit

अगर अपने एक्सपीरियंस की बात करें तो इस नेकबैंड का इस्तेमाल हमने वर्कआउट करते समय किया था, जिस दौरान इसके बड्स कानों से नहीं निकलें और ना ही ऐसा लगा कि जैसे कुछ कान में लगा रखें। बड्स कंफर्टेबल होने के कारण वॉकिंग और रनिंग के दौरान भी Uncomfortable भी नहीं रहे। कंफर्टेबल फिट के मामले में ये ईयरबड्स बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इनकी खासियत है कि ये कानों में काफी आसानी से फिट हो जाते हैं। कानों में इसे लगाने से किसी तरह की कोई इरीटेशन भी नहीं होती है।

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Audio Quality

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इस नेकबैंड में जबरदस्त साउंड क्वालिटी है। अगर आप तेज साउंड के साथ एंटरटेनमेंट एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा नेकबैंड हो सकता है। इसकी लास्ट वोल्यूम भी आपको तेज साउंड का अनुभव दे सकती है। आप इसके जरिए फिल्म या गाने बहुत तेज साउंड के साथ सुन सकते हैं। बता दें कि इसमें Active Noise Cancellation (ANC) नहीं दिया गया है। ऐसे में आपको बाहरी आवाज सुनाई दे सकती है। इस कीमत के सेगमेंट में आने वाले कई ईयरफोन्स में ANC फीचर नहीं होता है। हालांकि, म्यूजिक में एक औसत विकल्प कहा जा सकता है। हालांकि, बजट के लिहाज से इस नेकबैंड में कोई भी कमी नहीं है।

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Battery

बैटरी की बात करें तो Echo-15 Stroke Earphone में 200 एमएएच रिचार्जेबल बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा करती है कि ये 10 घंटे का सॉन्ग टाइम और 40 घंटे का टॉक टाइम देता है। डिवाइस बैटरी को चार्ज करने में 30 मिनट से कम समय लेते हैं। वहीं, अगर हम अपने एक्सपीरियंस की बात करें तो इस नेकबैंड के बैटरी को लेकर हमारी कोई शिकायत नहीं है। कंपनी के दावे के की तरह इसका बैटरी बैकअप काफी दमदार है। चार्ज होने में भी ये काफी समय नहीं लेता है।

Bluei Echo-15 Stroke Wireless Stereo Connectivity

कनेक्टिविटी को लेकर भी कोई शिकायत नहीं है। आप इसे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी रेंज करीब 10 मीटर थोड़ी ज्यादा मिलती है। इससे ज्यादा दूर जानें पर कॉलिंग या म्यूजिक सुनने के दौरान थोड़ी परेशानी हो सकती है। और पढ़िए –Apple iPhone Valentine Deal: सिर्फ 19 हजार में यहां से खरीदें आईफोन! जानिए क्या है डील

क्या है हमारा फैसला? Echo-15 Stroke Neckband Review 

इको 15 स्ट्रोक पूरे भारत में 150+ ऑफलाइन स्टोर पर 1,299 रुपये में पांच रंग विकल्पों ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, ग्रीन और मैरून में उपलब्ध है। इतनी कीमत में ये एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप किसी ऐसे नेकबैंड की तलाश कर रहे हैं जो फीचर्स और बैटरी के मामले में दमदार हो तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये एक जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ आता है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.