TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Bhai Dooj Gift Ideas: भाई दूज को बनाएं और भी खास, गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 बेस्ट और सस्ते गैजेट्स

Bhai Dooj Gift Ideas: भाई दूज के अवसर पर अगर आप अपने भाई या बहन को कोई खास तोहफा देना चाहते हैं तो इन बेस्ट और किफायती गैजेट्स में से कुछ दे सकते हैं।

Bhai Dooj Gift Ideas 2023: भाई-बहन के बीच का रिश्ता प्यार भरा होता है। दोनों के बीच छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं लेकिन आपसी प्यार फिर भी बना रहता है। ये ही वजह है कि भाई-बहन के रिश्ते को बड़ा ही खास माना जाता है। अपने भाई की लंबी आयु के लिए बहन अपने भाई का तिलक करती है। इस साल 14 नवंबर और 15 नवंबर 2023 दोनों ही दिन भाई दूज का पर्व पड़ रहा है। हिन्दू धर्म के अनुसार सूर्योदय से त्योहार को मनाया जाता है, इसलिए 15 नवंबर, बुधवार को भाई दूज (Bhai Dooj Gifts 2023) मनाया जाएगा। इस दिन आप अपने भाई या बहन को कुछ खास तोहफे दे सकते हैं। आइए आपको कुछ किफायती स्मार्टवॉच (Cheapest Smartwatch) और स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) के बारे में बताते हैं।

Fire-Boltt Gladiator Smartwatch

फायर-बोल्ट की नई ग्लेडिएटर में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। ये लक्जरी स्मार्टवॉच रोटेटिंग क्राउन, 115 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग समेत AI वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ है। अमेजन पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 88% छूट के बाद 1,999 रुपये है। ये भी पढ़ें- Flipkart Diwali Dhamaka: महंगे 5G Smartphones की कीमत हुई कम! आधे दाम पर खरीदने का मौका

Samsung Galaxy M04 Smartphone

सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी है। इसके 4GB RAM और 64GB Storage वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये की जगह 6,528 रुपये है। अमेजन सेल के दौरान इस फोन को 46% छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन में 13MP के साथ डुअल कैमरा है। फोन में MediaTek Helio P35 Octa-core का प्रोसेसर है।

NoiseFit Halo Smart Watch

नॉइजफिट हेलो में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। प्रीमियम मेटालिक बिल्ड स्मार्ट वॉच की कीमत 7,999 रुपये की जगह 2,999 रुपये है। अमेजन सेल में इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल, 100 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स हैं।

Realme Narzo N53 Smartphone

सेगमेंट में सबसे पतला फोन रियलमी नार्जो एन53 अमेजन पर कम कीमत में मिल रहा है। 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला रियलमी नार्जो एन53 फोन 10,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में 33W का सबसे तेज चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये भी पढ़ें- WhatsApp Security Tips: कहीं आप तो नहीं कर रहे व्हाट्सएप यूज करने में ऐसी गलती? तुरंत करें चेक

BoAt Ultima Chronos Smart Watch

boAt अल्टिमा क्रोनोस स्मार्ट वॉच में 1.96 AMOLED डिस्प्ले होता है। इस वॉच में एडवांस्ड BT कॉलिंग, DIY वॉच फेस स्टूडियो, फीमेल वेलनेस और SPO2 मॉनिटरिंग, एनर्जी और स्लीप स्कोर, IP67 जैसे फीचर्स हैं। अमेजन सेल में इस वॉच की कीमत 8,999 रुपये की जगह 2,300 रुपये है। इस पर सीधा 74% छूट का फायदा मिल रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.