---विज्ञापन---

Flipkart Diwali Dhamaka: महंगे 5G Smartphones की कीमत हुई कम! आधे दाम पर खरीदने का मौका

Flipkart Diwali Dhamaka Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल में कई फोन काफी कम में मिल रहे हैं। इनमें से कुछ खास फोन हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 14, 2023 08:47
Share :
Flipkart Diwali Dhamaka sale 2023, flagship phones in India, google pixel 7a, oppo reno 10 5g, samsung galaxy s23 ultra, flipkart diwali sale 2023, flipkart diwali sale date, upcoming sale on flipkart 2023 amazon diwali sale 2023, diwali offer mobile 2023,

Flipkart Diwali Dhamaka Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) के बाद 12 नवंबर 2023 से दिवाली धमाका सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। इनमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप 5जी फोन खरीदने का सोच रहे हैं जो बेहतरीन कैमरा और अन्य तरह के फीचर्स के साथ हों, तो आप फ्लिपकार्ट दिवाली धमाका सेल (Diwali Dhamaka Sale ) का फायदा उठा सकते हैं। यहां पर ओप्पो, गूगल और सैमसंग के महंगे फोन कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस फोन पर कितनी छूट मिल रही है?

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj Gift Ideas: भाई दूज को बनाएं और भी खास, गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 बेस्ट और सस्ते गैजेट्स

---विज्ञापन---

OPPO Reno10 5G Smartphone

फ्लिपकार्ट दिवाली धमाका सेल में ओप्पो रेनो10 5जी को छूट के साथ खरीदने का मौका है। इस दौरान फोन पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे इसकी कीमत काफी कम हो सकती है। दिवाली धमाका सेल में रेनो10 5जी को 38,999 रुपये की जगह 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत पर सीधा 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर से फोन के दाम और भी कम हो सकते हैं। फोन एक्सचेंज करके आप 32 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं।

Google Pixel 7a Smartphone

गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को आप सीधा 8,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट दिवाली धमाका सेल में पिक्सल 7ए की के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये की जगह 35,999 रुपये है। इसे खरीदने के लिए अगर आप SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर सीधा 10 प्रतिशत छूट का फायदा पा सकते हैं। जबकि, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 31,500 रुपये की छूट का फायदा मिल सकता है। बस इसके लिए फोन की कंडीशन अच्छी होनी जरूरी है, साथ ही वो फोन लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला होना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale खत्म होने के बाद भी IPhone 14 और IPhone 15 पर छप्पर फाड़ ऑफर्स

SAMSUNG Galaxy S23 Ultra 5G

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी असल कीमत 1,49,999 रुपये है। हालांकि, आप फ्लिपकार्ट दिवाली धमाका सेल में इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। बिना किसी ऑफर को अप्लाई करके गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी 1,24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को सीधा 7,000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। अधिक डिस्काउंट के लिए ग्राहक बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत छूट का फायदा मिलेगा। जबकि, पुराना फोन बदलकर आप 42,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 14, 2023 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें