TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

55 इंच और 43 इंच के साथ आते हैं ये 4 Smart TV, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ

Best Cheapest Smart TV: क्या आप भी इन दिनों एक नए स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। हाल ही में भारतीय बाजार में थॉमसन ने तीन बजट रेंज के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो 43 इंच के टीवी और […]

Best Cheapest Smart TV: क्या आप भी इन दिनों एक नए स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। हाल ही में भारतीय बाजार में थॉमसन ने तीन बजट रेंज के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो 43 इंच के टीवी और एक 55 इंच का 4K टीवी मार्केट में उतारा है। खास बात यह है कि बेस मॉडल की शुरुआती कीमत सिर्फ 17,499 हजार रुपए रखी गई है। इन तीनों ही टीवी को आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप थॉमसन की ओर नहीं जाना चाहते तो आप Redmi Smart Fire TV 4K को भी चुन सकते हैं। क्योंकि दोनों की कीमत काफी हद तक समान है। पहले जानते हैं थॉमसन के नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स।

Thomson FA Series TV के फीचर्स

FA सीरीज के तहत लॉन्च हुआ ये टीवी इस सीरीज का सबसे सस्ता टीवी है। कंपनी ने इसे 43 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। खास बात यह है कि इसमें आपको 6 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। इस टीवी में आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और Disney+Hotstar जैसे कई ऐप्स का मजा ले सकते हैं। ये भी पढ़ें : iPhone 15 Pro खरीदने का है प्लान? तो पहले जान लें फोन में आ रही बड़ी समस्या; वरना बाद में होगा पछतावा

Thomson QLED TV और Thomson 4K Google TV के फीचर्स

वहीं 43 इंच फ्रेमलैस डिजाइन के साथ कंपनी ने एक QLED सेग्मेंट में टीवी पेश किया है। इसमें आपको HDR 10+, डॉल्बी अट्मॉस का सपोर्ट मिलता है। खास बात यह है कि इसमें आपको बेहतर साउंड के लिए DTS Surround फीचर भी दिया गया है। TV में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। जबकि टॉप 55 इंच साइज वाला टीवी Google TV पर चलता है। इसमें भी आपको 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलने वाली है।

Redmi Smart Fire TV 4K

हाल ही में Redmi ने भी अपने स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। इस नए 43-इंच स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 कंटेंट के लिए सपोर्ट के साथ 4K डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्ट टीवी का रेजोल्यूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है। Redmi स्मार्ट फायर टीवी 4K एक क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर से लैस है जो माली G52 MC1 GPU के साथ जुड़ा हुआ है। यह ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एयरप्ले 2 और मिराकास्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है। नए लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस वर्चुअल एक्स और डीटीएस-एचडी तकनीक के साथ 24W स्पीकर हैं।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो थॉमसन एफए की कीमत 17,499 रुपये है। जबकि थॉमसन ओथ प्रो मैक्स की कीमत 26,999 रुपये है। थॉमसन QLED 32,999 रुपये में मिलेगा। वहीं भारत में Redmi स्मार्ट फायर टीवी 4K की कीमत 26,999 रुपए है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.