Best 5G Smartphone in India: देश में जल्द ही 5जी सर्विस की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कई लोग 5जी सपोर्ट वाले फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। मार्केट में भी 5जी सपोर्ट सिम (5G Smartphone) के कई फोन पहले से उपलब्ध हैं। इन्हीं में से कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Flagship Smartphone) हम आपके लिए आज लेकर आए हैं।
अभीपढ़ें– Noise ने लॉन्च की तगड़े फीचर की Vision 2 Buzz Smartwatch, जानिए कीमत और खासियत
अगर आपका 100,000 रुपये से 150,000 रुपये तक के बीच का है तो आपके लिए कुछ फोन सही हो सकते हैं। इस बजट में आने वाले फोन 5जी सपोर्ट और बेहतरीन कैमरे के साथ हैं। लुक और डिजाइन के मामले में भी ये बेहतरीन हैं। आज हम आपको इतने बजट में आने वाले कुछ 5जी स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
अभीपढ़ें– Apple की Watch Ultra ने बचाई एक शख्स की जान, जानिए कैसे?