Trendingvinesh phogatBangladesh Political CrisisParis OlympicsSawan 2024Bigg Boss OTT 3Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Rakshabandhan Gift 2023: इस बार राखी को बनाएं खास, गिफ्ट में दें ये 5 स्पेशल गैजेट्स

Rakshabandhan Gift 2023: इस साल ये त्योहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। जैसा की हम सभी को पता कि रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी बांधती है और बदले में भाई बहन को गिफ्ट देता है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देने वाले गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो ये खबर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 29, 2023 15:13
Share :
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें ये बेस्ट 5 गैजेट्स

Rakshabandhan Gift 2023: इस साल ये त्योहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। जैसा की हम सभी को पता कि रक्षाबंधन पर बहन भाई को राखी बांधती है और बदले में भाई बहन को गिफ्ट देता है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को देने वाले गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो ये खबर आपका काम आसान कर सकती है।

साधारण राखी के बाद अब मार्केट में डिजिटल राखी भी उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल साल में केवल एक बार ही कर सकते हैं। रक्षाबंधन खत्म होने के बाद लोग इसे उतारकर रख देते हैं। वहीं दूसरी तरफ बहनें भी गिफ्ट का इस्तेमाल बहुत कम कर पाती है। भाई अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स भी दे सकते हैं, जिसे बहनें हमेशा इस्तेमाल भी कर सकती है।

रक्षाबंधन पर बहन को स्मार्टफोन करें गिफ्ट

रक्षाबंधन पर बहन को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है। अगर बजट 10 हजार या 15 हजार के बीच है तो Poco M4 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर मात्र 10,999 रुपये है। इस बजट में Poco M6 Pro 5G, Vivo T2x 5G, Redmi 12G, Redmi 11 Prime 5G खरीदें। वहीं दूसरी तरफ अगर बजट ज्याद है तो बेस्ट बैटरी और कैमरा फोन खरीदें।

2000 रुपये से कम कीमत में खरीदें स्मार्टवॉच

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करने के लिए स्मार्टवॉच एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजार में उपलब्ध है। बहन इसे केवल रक्षाबंधन पर ही नहीं बल्कि सालों भर इस्तेमाल कर सकती है। स्मार्टवॉच की कीमत की शुरूआत मात्र 899 रुपये से होती है। कॉलिंग फीचर्स के साथ इसे 2000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। Ambrane Wise Eon Max की कीमत 1,299 रुपये है। boAt Storm call की कीमत 17,99 रूपये है, इसे एक बार चार्ज कर 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 2000 से कम बजट में Fire-Boltt Ninja Calling Pro, Noise Colorfit Icon 2, Fastrack Revoltt FS1 और alt OG Max उपलब्ध है।

रक्षाबंधन पर गिफ्ट करें वायरलेस इयरफोन

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करने के लिए वायरलेस इयनफोन (Wireless Earphones) खरीदें। इसकी कीमत की शुरूआत 599 रुपये से होती है और फीचर्स के अनुसार ये बढ़ती चली जाती है। boAt Airdopes 161 की कीमत 1299 रुपये है। Mivi Duopods F30 ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर मात्र 999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा 1000 से कम कीमत में truke BTG1 Earbuds, Fire-Boltt Ninja 201, Qulex LIVE1000BT, truke Buds S2 Lite भी खरीद सकते हैं।

वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर

इस रक्षाबंधन पर आप बहन को वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करें। इसे भी जरूरत पड़ने या खास मौके पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इलावा अगर बहन कॉलेज स्टूडेंट है तो वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर अपने साथ ले जा सकती हैं। boAt Stone 350 की कीमत 1499 रुपये है। Mivi Play 5W को 2 घंटे में चार्ज कर 12 घंटे तक गाने सुन सकते हैं। Mivi Roam2 की कीमत 1199 रुपये है और इसे भी 24 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

रक्षाबंधन पर ये इलेक्ट्रोनिक सामान भी कर सकते हैं गिफ्ट

रक्षाबंधन पर इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स के साथ ही कई और जरूरत की चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। इनमें हेयर स्ट्रेटनर, ट्रिमर या ग्रूमिंग किट और हेयर ड्रायर शामिल है। VEGA 3 In 1 Hair Styler Straightener की कीमत 1,399 रुपये है और इसमें Straightener, Curler, Crimper तीनों फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 29, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version