---विज्ञापन---

iPhone 15 यूजर्स के लिए Apple की चेतावनी! भूलकर भी न करें इस चार्जर का यूज

Apple ने हाल ही में यूनिवर्सल टाइप-सी इंटरफेस को अपनाने जैसे महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए iPhone 15 सीरीज को पेश किया था। इस बदलाव के बाद अब iPhone यूजर्स भी लाइटनिंग केबल की जगह सभी Apple डिवाइस में USB-C केबल का यूज कर सकते हैं। इस बदलाव से एंड्रॉइड यूजर्स को भी काफी फायदा होगा, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 30, 2023 09:37
Share :
Apple iPhone users

Apple ने हाल ही में यूनिवर्सल टाइप-सी इंटरफेस को अपनाने जैसे महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए iPhone 15 सीरीज को पेश किया था। इस बदलाव के बाद अब iPhone यूजर्स भी लाइटनिंग केबल की जगह सभी Apple डिवाइस में USB-C केबल का यूज कर सकते हैं। इस बदलाव से एंड्रॉइड यूजर्स को भी काफी फायदा होगा, जो अब iPhone पर स्विच करना चाहते हैं और चार मॉडलों में से किसी एक को चुन सकते हैं। हालांकि, इस परिवर्तन ने उन iPhone यूजर्स के लिए एक नई समस्या को जन्म दिया है जो अपने iPhone 15 मॉडल को चार्ज करने के लिए Android फोन के चार्जर का यूज कर रहे हैं।

क्यों जारी की चेतावनी?

हाल ही में सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 15 यूजर्स को ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, कुछ का कहना है कि चार्जिंग के दौरान फोन काफी गर्म हो जाता है। इसके अतिरिक्त, चीन की हालिया रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि देश में ऐप्पल स्टोर्स iPhone 15 यूजर्स को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने डिवाइस के साथ एंड्रॉइड यूएसबी-सी चार्जर का उपयोग न करें क्योंकि इसी के कारण ओवरहीटिंग की समस्या आ रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Realme Narzo 60x, Galaxy M14 5G, Redmi 12 5G और Lava Blaze Pro 5G का फुल कंपैरिजन; जानें 15 हजार में आपके लिए कौन-सा बेस्ट

एंड्रॉइड यूएसबी-सी केबल न यूज करने की सलाह!

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि गुआंग्डोंग प्रांत के फोशान में एक ऐप्पल स्टोर ने ग्राहकों को आईफोन 15 को चार्ज करने के लिए एंड्रॉइड यूएसबी-सी केबल का उपयोग न करने की सलाह दी है। स्टोर के कर्मचारियों ने दोनों इंटरफेस के बीच पिन अरेंजमेंट में अंतर को भी समझाया। उन्होंने बताया कि ऐप्पल के यूएसबी-सी केबल कनेक्टर के बीच थोड़ा गैप है जिसके कारण एंड्रॉइड केबल का उपयोग करने से ओवरहीटिंग हो सकती है।

---विज्ञापन---

खास बात यह है कि यह चेतावनी केवल एक Apple स्टोर तक ही सीमित नहीं है। चीनी पोर्टल सीएनएमओ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ये चीन में मौजूद सभी ऐप्पल-एक्सक्लूसिव स्टोर्स ने इसी तरह का नोटिस जारी किया है।

क्या है इसकी वजह?

हालांकि Apple ने इस मुद्दे पर ऑफिसियल तौर से कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या चीन की सावधानी वास्तविक डिवाइस सुरक्षा चिंताओं को दर्शाती है या क्या यह iPhone 15 यूजर्स को कंपनी की अपनी USB-C केबल खरीदने के लिए फाॅर्स करना है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 30, 2023 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें